डीएनए हिंदी: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नई कांग्रेस वर्किंग समिति (CWC) का गठन किया है. नई वर्किंग समिति में पुराने चेहरों पर ही भरोसा जताया गया है. वर्किंग समिति में ज्यादातर पुराने चेहरों को ही जगह दी गई है. CWC सदस्यों में मल्लिकार्जुन खड़गे, सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, अधीर रंजन चौधरी, एके एंटनी, अंबिका सोनी और मीरा कुमार का नाम शामिल है. उनके अलावा दिग्विजयसिंह, पी चिंदबरम, तारिक अनवर, लाल तन्हावाला, मुकुल वासनिक, आनंद शर्मा और अशोक राव चह्वाण का नाम शामिल है.
कांग्रेस वर्किंग समिति में अजय माकन, चरणजीत सिंह चन्नी, प्रियंका गांधी और कुमारी शैलजा का भी नाम इसमें शामिल है. कांग्रेस के कुल 39 नेताओं को वर्किंग समिति में जगह दी गई है. पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल भी वर्किंग समिति में शामिल हैं.
गायखंगम, एन रघुवीरा रेड्डी, शशि थरूर, तम्रध्वज साहू, अभिषेक मनु सिंघवी, सलमान खुर्शीद, जयराम रमेश, जितेंद्र सिंह, रणदीप सिंह सुरजेवाला, सचिन पायलट और दीप बबरिया को भी वर्किंग समिति में जगह दी गई है.
कांग्रेस ने पुराने चेहरों पर जताया भरोसा
कांग्रेस ने वर्किंग समिति में कोई बड़ा बदलाव नहीं किया है. वर्किंग समिति में पार्टी के पुराने वफादारों को रखा गया है. मल्लिकार्जुन खड़गे के खिलाफ अध्यक्ष के चुनाव में उतर चुके शशि थरूर भी पार्टी में मौजूद हैं. कांग्रेस, अपने पुराने वफादारों के सहारे ही लोकसभा चुनाव 2024 में उतरने का फैसला किया है. कांग्रेस की इस लिस्ट में ज्यादातर वरिष्ठ नेता ही शामिल हैं. युवा इस लिस्ट से अभी बाहर हैं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
कांग्रेस की नई CWC लिस्ट जारी, नहीं दिखा बदलाव, पुराने चेहरों पर ही भरोसा