डीएनए हिंदी: देश की सबसे पुरानी कांग्रेस पार्टी पर भाजपा आए दिन परिवारवाद को लेकर हमला करती रहती है. कांग्रेस पार्टी के नेता भी परिवारवाद के आरोपों का जवाब देते हुए असहज दिखाई देते हैं. अब खबर यह है कि कांग्रेस का आलाकमान परिवारवादी पार्टी होने के टैग से निजात पाने के लिए कुछ बड़े फैसले ले सकता है. उदयपुर में चल रहे पार्टी के नवचिंतन शिवर में इसको लेकर फैसले किए जा सकते हैं.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उदयपुर में चल रहे नवचिंतन शिविर में कांग्रेस के शीर्ष नेताओं ने परिवारवाद पर घंटों तक माथापच्ची की है. कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व द्वारा 'वन फैमली, वन टिकट'पर काफी चर्चा की गई है. हालांकि कहा जा रहा है कि यह फॉर्मूला उन लोगों पर लागू नहीं होगा जो पांच साल से ज्यादा समय से पार्टी की राजनीति में एक्टिव हैं.
पढ़ें- Vaishno Devi: कटरा से जम्मू जा रही बस में लगी आग, 4 की मौत, 20 से ज्यादा घायल
कांग्रेस में 'वन फैमली, वन टिकट' फॉर्मूला लागू करने के आइडिया के बारे में पार्टी के सीनियर नेताओं में शुमार अजय माकन द्वारा विचार रखे गए. अजय माकन पार्टी द्वारा बनाए गए समन्वय पैनल के सदस्य हैं. इसी समन्वय पैनल ने 'वन फैमली, वन टिकट' फॉर्मूला सुझाया है.अजय माकन ने बताया कि 'वन फैमली, वन टिकट' का फॉर्मूला तब लागू नहीं होगा जब "दो व्यक्ति एक ही परिवार से हैं और दूसरा सदस्य पांच साल से पार्टी के लिए सक्रिय रूप से काम कर रहा है".
पढ़ें- Second Hand Vehicle खरीदते समय न करें ये गलती, हो सकते हैं परेशान
अजय माकन ने कहा कि ऐस सदस्यों को टिकट देने के बारे में विचार किया जा सकता है और वो चुनाव लड़ सकते हैं. इसके अलावा कांग्रेस के समन्वय पैनल ने AICC पदाधिकारियों के कार्यकाल तय करने सहित कई सुझाव दिए हैं. 'एक परिवार, एक टिकट' के सुझाव पर स्पष्टीकरण ने उन नेताओं के लिए रास्ता साफ कर दिया जो पार्टी टिकट की दौड़ से बाहर हो सकते थे.
पढ़ें- AAP MLA Amanatullah Khan को मिली जमानत, बुलडोजर अभियान का कर रहे थे विरोध
गांधी परिवारसे ताल्लुक रखने वाली प्रियंक गांधी वाड्रा कांग्रेस की राजनीति में कूदने से पहले लंबे समय तक पार्टी के लिए पर्दे के पीछे से काम करती रही हैं. उन्हें साल 2018 में कांग्रेस का जनरल सेक्रेटरी बनाया गया था. वो साल 2024 में होने वाले लोकसभा चुनाव तक कांग्रेस की सक्रिया राजनीति में 6 साल पूरे कर लेंगी. आपको बता दें कि राजस्थान के उदयपुर में शुक्रवार को कांग्रेस का नवचिंतन शिविर शुरू हुआ है. इस शिविर में कांग्रेस की 6 कमेटियां और 430 नेता उभरती चुनौतियों से निपटने के लिए पार्टी की रणनीति पर विचार करेंगे.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
One Family-One Ticket: खत्म होगा कांग्रेस का परिवारवाद! सोनिया-राहुल कर सकते हैं बड़ा ऐलान