डीएनए हिंदी: विधानसभा चुनाव को देखते हुए गुजरात में सियासी पारा चढ़ा हुआ है. आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) ने पूरी ताकत झोंक रखी है. वह लगातार गुजरात का दौरा कर रहे हैं. मंगलवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान केजरीवाल ने बीजेपी और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि भाजपा जा रही है और आम आदमी पार्टी आ रही है. वहीं, कांग्रेस के सवाल पर उन्होंने कहा कि 'कांग्रेस तो खत्म हो गई है'.
दरअसल, अहमदाबाद में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल से जब पत्रकारों ने सवाल किया कि कांग्रेस नेता अजय कुमार ने आरोप लगाया है कि पंजाब में AAP सरकार के पास वेतन देने के लिए पैसे नहीं हैं लेकिन विज्ञापन पर गुजरात में करोड़ों रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इस पर केजरीवाल ने हंसते हुए जवाब दिया, 'कांग्रेस खत्म हो गई है, उनके प्रश्नों को लेना बंद कर दीजिए, अब सिर्फ आप है. '
ये भी पढ़ें- AAP ने प्रोटोकॉल को बताया पॉलिटिक्स, सड़क पर ही क्यों छिड़ गई केजरीवाल और गुजरात पुलिस में जुबानी जंग?
AAP देगी ‘भ्रष्टाचार मुक्त’ सरकार
दिल्ली के सीएम ने कहा कि गुजरात की जनता हमारे साथ है. जनता के मन में कोई सवाल नहीं है, वह खुश है. अरविंद केजरीवाल ने वादा किया कि अगर AAP गुजरात में सत्ता में आई तो वह राज्य के लोगों को ‘भ्रष्टाचार मुक्त’ सरकार देगी. आप के राष्ट्रीय संयोजक ने घोषणा की कि यदि उनकी पार्टी गुजरात में सत्ता में आई, जहां इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं, तो वह यह सुनिश्चित करेगी कि उसके मुख्यमंत्री, मंत्रियों के साथ-साथ अन्य दलों के विधायक और सरकारी अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त न हों और ऐसा करते पकड़े जाने पर जेल जाएं.
ये भी पढ़ें- Armenia Azerbaijan Clashes: अजरबैजान के हमलों में अर्मेनिया के 49 सैनिकों की मौत
गुजरात की जनता गुंडागर्दी से परेशान
केजरीवाल ने दावा किया, ‘गुजरात में जिससे भी मैं मिला उसने कहा कि हर जगह भ्रष्टाचार है. सरकारी काम कराने के लिए रिश्वत देनी पड़ती है. निचले स्तर पर भ्रष्टाचार है और ऊपर भी घोटाले हैं. अगर कोई इसके खिलाफ बोलता है तो उसे धमकी दी जाती है...गुजरात में हर जगह भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी है.’ उन्होंने कहा कि आप सरकार यह सुनिश्चित करेगी कि जनता से वसूला गया एक-एक पैसा गुजरात के लोगों की सेवा में लगे. उन्होंने कहा, ‘आज मैं गारंटी देता हूं कि जब आप गुजरात में सरकार बनाएगी तो वह भ्रष्टाचार मुक्त और भयमुक्त सरकार देगी.’
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
'खत्म हो गई कांग्रेस, उसकी बात करना बंद करो...', हंसते हुए बोले अरविंद केजरीवाल