डीएनए हिंदी: Bhopal News- मध्य प्रदेश में कांग्रेस विधायक फूल सिंह बरैया ने गुरुवार को राजधानी भोपाल पहुंचकर राजभवन के बाहर अपने मुंह पर कालिख पोत ली. उन्होंने अपना मुंह काला करने का यह काम उस घोषणा के चलते किया है, जो उन्होंने राज्य में विधानसभा चुनाव की घोषणा के समय की थी. दरअसल बरैया ने विधानसभा चुनाव में भाजपा की हार का ऐलान किया था. साथ ही कह दिया था कि यदि ऐसा नहीं हुआ तो वे अपना मुंह काला करेंगे. प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की हार के साथ ही भाजपा ने भारी बहुमत से चुनाव जीता है. ऐसे में सभी पूछ रहे थे कि क्या बरैया अपना वादा पूरा करेंगे. गुरुवार को उन्होंने अपनी घोषणा के अनुरूप मुंह पर कालिख लगाकर सभी को हैरान करने के साथ ही आलोचकों को चुप भी कर दिया है.
VIDEO | Congress leader Digvijaya Singh speaks to media outside Raj Bhavan in Bhopal, where he is staging a demonstration with party MLA Phool Singh Baraiya.
— Press Trust of India (@PTI_News) December 7, 2023
Ahead of the MP Assembly polls, Baraiya had claimed that he would blacken his face if BJP gets more than 50 seats. pic.twitter.com/AYswCDEmbU
क्या घोषणा की थी बरैया ने
फूलसिंह बरैया ने कहा था कि यदि प्रदेश में भाजपा ने विधानसभा चुनाव में 50 सीट भी जीत ली तो वे अपना मुंह काला कर लेंगे. उन्होंने यह भी कहा था कि ऐसा होने पर वे 7 दिसंबर को भोपाल राजभवन के सामने अपने हाथों से अपना मुंह काला करेंगे. गुरुवार को उन्होंने अपनी इसी घोषणा के तहत भोपाल राजभवन के बाहर पहुंचकर मुंह पर कालिख लगाकर मुंह काला किया. उन्होंने कहा कि मैंने लोकतंत्र और संविधान की रक्षा के लिए मुंह पर कालिख पोती है. जो वादा किया था, मैंने उसे पूरा किया है. उन्होंने EVM पर काला टीका लगाकर उसे भी काला किया.
#WATCH | Madhya Pradesh: Congress MLA Phool Singh Baraiya smears black ink on the posters showing EVM outside Raj Bhavan in Bhopal, in the presence of Congress leader Digvijaya Singh. pic.twitter.com/Y2yzar2M9i
— ANI (@ANI) December 7, 2023
दिग्विजय सिंह ने काला टीका लगाया
फूलसिंह बरैया पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह व अन्य कांग्रेसी नेताओं के साथ राजभवन के बाहर पहुंचे. उन्होंने यहां मुंह काला करने का प्रक्रिया शुरू की. सबसे पहले दिग्विजय सिंह ने उनके चेहरे पर काला टीका लगाया. बरैया ने उन्हें और ज्यादा कालिख मुंह पर लगाने को कहा, लेकिन दिग्विजय ने इसे ही पर्याप्त बताते हुए आगे उनका मुंह और काला करने से सभी को रोक दिया. दिग्विजय ने कहा कि मैं अपने वचन पर पक्के रहने वाले फूलसिंह बरैया को बधाई देता हूं. मैंने उनको रोक दिया, क्योंकि उन्होंने चेहरे पर वचन के अनुरूप कालिख लगा ली है. पोस्टल बैलेट में भाजपा को 50 से कम सीट मिलीं, जिन पर वे लीड में थीं. ऐसे में उनकी बात सही निकली है. उन्हें मुंह काला करने की जरूरत नहीं है. मुंह लोकतंत्र की हत्या करने वाली भाजपा को करना चाहिए. दिग्विजय ने आगे कहा कि ये काला टीका इसलिए लगा रहा हूं कि बरैया को किसी की नजर ना लगे. वे वचन के पक्के हैं, इसलिए यह सम्मान का तिलक है.
#WATCH | Madhya Pradesh: On being asked if Congress MLA Phool Singh Baraiya smeared black in on his face, Congress leader Digvijaya Singh says "Unka muh kaala nahi hua hai, unko toh teeka laga hai taaki koi nazar na lage unpe..." pic.twitter.com/5fPVktKCN3
— ANI (@ANI) December 7, 2023
कांग्रेस की बुरी तरह हार के बीच अपना चुनाव बड़े अंतर से जीते हैं बरैया
मध्य प्रदेश चुनाव में भले ही कांग्रेस का प्रदर्शन बेहद खराब रहा हो, लेकिन खुद फूलसिंह बरैया ने चुनावी परीक्षा अच्छे नंबरों से पास की है. बरैया ने भांडेर सीट पर अपने नजदीकी विरोधी भाजपा उम्मीदवार घनश्याम पिरौनिया को 29, 438 वोट से हराया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
राजभवन के बाहर इस कांग्रेस विधायक ने किया अपना 'मुंह काला', इस कारण किया ऐसा काम