Mahakumbh Mela 2025: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ मेला 2025 की धूम देश ही नहीं दुनिया के कई कोनों तक पहुंची हुई है. सनातन धर्म की आस्था के सबसे बड़े आयोजन के दौरान गंगा नदी के यमुना-सरस्वती से होने वाले संगम में डुबकी लगाकर पुण्य कमाने रोजाना लाखों लोग पहुंच रहे हैं. अब तक देश ही नहीं दुनिया के अलग-अलग कोनों से आकर करीब 20 करोड़ लोग महाकुंभ स्नान कर चुके हैं. इसके बावजूद महाकुंभ को लेकर विवादित बयान देने से लोग बाज नहीं आ रहे हैं. अब कांग्रेस नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई ने भी ऐसा ही विवादित बयान दिया है. दलवई ने गंगा नदी के पानी में गंदगी होने के कारण उसमें स्नान करने से बड़े पैमाने पर बीमारियां फैलने की बात कह दी है. दलवई के इस बयान से हंगामा खड़ा होने के आसार बन गए हैं.
'हज जैसी व्यवस्थाएं नहीं कर पाए कुंभ में'
कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सांसद हुसैन दलवई ने शनिवार को कहा,'धर्म पर देश के सभी लोगों की आस्था है. इसके चलते भारी संख्या में लोग गंगा में स्नान करने जाते हैं. वहां गंदगी रहती होगी. ऐसे तो वहां बड़े पैमाने पर बीमारियां फैल जाएंगी, ऐसा नहीं होना चाहिए.' उन्होंने आगे कहा,'कुंभ में स्नान करने से मेरे पाप धुल जाएंगे. ऐसी लोगों की धारणा है और ये गलत बात नहीं है. लेकिन इंतजाम ढंग से होने चाहिए थे. हज में बड़ा इंतजाम होता है. वहां जैसी व्यवस्थाएं की जाती हैं, वैसी कुंभ मेले में भी होनी चाहिए. स्नान की व्यवस्था सही से की जानी चाहिए. बिना चेकअप के लोग स्नान करेंगे तो बीमार लोगों से स्वस्थ लोगों को भी बीमारी हो सकती है. मेरा कुंभ से विरोध नहीं है, लेकिन करोड़ों लोग एकसाथ नहाकर खुद बीमारी को बुलावा दे रहे हैं.'
मुंबई: कांग्रेस नेता हुसैन दलवई ने पर कहा, "देश में सभी लोग धर्म पर विश्वास करते हैं। वहां बड़ी संख्या में लोग स्नान करने जाते हैं, वहां गंदगी रहती होगी। ऐसे तो वहां बड़े पैमाने पर बीमारियां फैल जाएंगी, ऐसा नहीं होना चाहिए। जिस प्रकार हज में व्यवस्थाएं की जाती हैं,… pic.twitter.com/gpK3guxvhA
— IANS Hindi (@IANSKhabar) January 25, 2025
इससे पहले आया था झारखंड के मंत्री का विवादित बयान
कांग्रेस नेता दलवई से पहले महाकुंभ को लेकर झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने भी महाकुंभ को लेकर विवादित बयान दिया है. इरफान अंसारी ने जामताड़ा में आयोजित एक कार्यक्रम में कहा कि मैं कुंभ में डुबकी लगाने जाऊंगा, योगी आदित्यनाथ में दम है तो मुझे रोककर दिखाए. मैं उत्तर प्रदेश में कुंभ के लिए नहीं जातिगत भेदभाव खत्म करने के लिए काम करूंगा. मैं कुंभ मेले में जाकर सुशासन की डुबकी लगाऊंगा. योगी की जात-पात अब मैं नहीं चलने दूंगा.
भाजपा ने किया है इरफान अंसारी पर पलटवार
इरफान अंसारी के बयान पर भाजपा ने भी पलटवार किया है. भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता गुरु प्रकाश पासवान ने कहा कि महाकुंभ में सभी धर्म और आस्था के लोग आते हैं. किसने रोका है उन्हें (इरफान)? कुछ नकारात्मक लोग जानबूझकर आक्रोश पैदा करने चाहते हैं. भाजपा प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने तो यहां तक कह दिया कि मतांतरण के बाद ही इरफान अंसारी के पूर्वज बदले हैं. उनके पूर्वज तो कुंभ में जाते रहे होंगे. उन्हें अपने पूर्वज याद आ गए होंगे. आस्था के साथ कुंभ में आएं उनका स्वागत है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
'गंगा में है गंदगी, स्नान से फैलेगी बड़े पैमाने पर बीमारी' Mahakumbh 2025 पर क्या कह गए Hussain Dalwai