डीएनए हिंदीः कांग्रेस (Congress) अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के आवास पर चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर की पार्टी में एंट्री को लेकर अहम बैठक हो रही है. इस बैठक में प्रशांत किशोर के प्रस्ताव पर मुहर लग सकती है. इसी बैठक में तय हो जाएगा कि 2024 के आम चुनाव में प्रशांत किशोर की भूमिका क्या होगी. क्या वह पार्टी में शामिल होंगे या फिर बाहर से ही वह चुनावी रणनीतिकार की भूमिका में नजर आएंगे.
बैठक में कौन-कौन मौजूद?
दस जनपथ में हो रही इस बैठक में पी चिदंबरम समेत कई वरिष्ठ नेता मौजूद हैं. प्रशांत किशोर के प्रस्ताव को लेकर जो समिति गठित की गई है उसमें वरिष्ठ नेता के सी वेणुगोपाल, दिग्विजय सिंह, मुकुल वासनिक, अंबिका सोनी, जयराम रमेश और रणदीप सिंह सुरजेवाला शामिल हैं. प्रशांत किशोर ने जो प्रस्ताव दिया है, उस पर इसी समिति ने एक रिपोर्ट तैयार की है.
यह भी पढ़ेंः Afghanistan में लड़कियों का पढ़ना हुआ मुहाल, तालिबानी फरमान ने बढ़ाई मुश्किलें!
इस समिति की अगुवाई पी चिदंबरम कर रहे हैं. यही समिति तय करेगी कि प्रशांत किशोर को पार्टी में शामिल किया जाए या नहीं. प्रशांत किशोर अब कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व के साथ तीन बार बैठकें कर चुके हैं. प्रशांत किशोर ने पार्टी की चुनाव में लगातार हो रही हार और अगले चुनाव में जीत को लेकर एक फॉर्मूला भी दिया है.
प्रशांत किशोर को लेकर एकराय नहीं
प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री को लेकर पार्टी का एक धड़ा सहमत नहीं है. दरअसल प्रशांत किशोर का इतिहास कई पार्टियों से जुड़ा रहा है. ऐसे में ये नेता प्रशांत किशोर की कांग्रेस में एंट्री के पक्ष में नहीं है. तेलंगाना में सभी नेता प्रशांत किशोर के खिलाफ हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करे.
- Log in to post comments
Prashant Kishor की कांग्रेस में एंट्री तय! सोनिया गांधी के घर हो रही अहम बैठक