डीएनए हिंदीः अयोध्या में कुछ नेताओं और प्रशासनिक अधिकारियों के कथित तौर पर जमीन खरीदने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. बीएसपी के बाद अब कांग्रेस महासचिव और उत्तर प्रदेश प्रभारी प्रियंका गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर योगी सरकार पर आरोप लगाए हैं. उन्होंने कहा कि पहले अयोध्या में चंदा के नाम पर घोटाला किया गया. अब जमीन हड़पने के मामले सामने आए हैं.

Priyanka Gandhi ने कहा, 'राम मंदिर ट्रस्ट द्वारा जो जमीन खरीदी गई है, आप सभी को मालूम होगा कि गरीब परिवार और महिलाओं ने जो बचत की थी सभी ने चंदा दिया है. चंदा इकट्ठा करने के लिए घर घर गए और चंदा इकट्ठा किया. यह सब की आस्था है और अब इस पर चोट पहुंचाई जा रही है. Ayodhya में दलितों की जमीन खरीदी गई, जो खरीदी नहीं जा सकती थी. वह खरीदी गई है, हड़पी गई है.' प्रियंका गांधी ने कहा, 'जो जमीने कम दाम की थीं. इस तरीके से बेची गई कि ट्रस्ट को बहुत ज्यादा पैसों में दी गईं. इसका मतलब यह होता है कि चंदा के पैसे के साथ घोटाला किया गया है.' 

मुख्यमंत्री ने दिए जांच के आदेश
मामला सामने आने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस मामले की जांच के आदेश दिए हैं. इस मामले पर लखनऊ में अपर मुख्य सचिव (सूचना) नवनीत सहगल ने बताया, 'मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राजस्व विभाग को मामले की गहनता से जांच करने को कहा है.' पूरे मामले की जांच कर 5 दिन मुख्यमंत्री को रिपोर्ट सौंपी जाएगी. 

मायावती बोलीं- सुप्रीम कोर्ट ले संज्ञान 
इससे पहले बसपा प्रमुख मायावती ने प्रेस कांफ्रेंस कर मामले की निष्पक्ष जांच की मांग करते हुए कहा कि सुप्रीम कोर्ट को पूरे मामले का संज्ञान लेना चाहिए. केंद्र और यूपी सरकार भी इस मामले की जांच कराए.  

Url Title
Congress general secretary priyanka gandhi press conference on ayodhya land scam
Short Title
पहले चंदा घोटाला और अब हड़पी जमीन, राम के नाम पर Ayodhya में मची लूटः Priyanka
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Congress general secretary priyanka gandhi press conference on ayodhya land scam
Caption

प्रियंका गांधी

Date updated
Date published