डीएनए हिंदी: कांग्रेस आने वाले दिनों में अपने सांसदों, विधायकों और सरकार में निर्वाचित पदों पर आसीन होने वाले नेताओं के लिए सेवानिवृत्ति की आयुसीमा (Age Limit) निर्धारित करेगी. ऐसे में उम्रदराज नेताओं के पर कुतरे जा सकते हैं. सूत्रों के मुताबिक Congress Chintan Shivir में यह तय किया गया है कि अगले लोकसभा चुनाव से 50 प्रतिशत टिकट, 50 साल से कम उम्र के लोगों को दिए जाएंगे.

टिकट बंटवारे में होगा बदलाव

कांग्रेस के चिंतन शिविर के लिए गठित हुई युवा मामलों की समन्वय समिति की जिन सिफारिशों को पार्टी के नवसंकल्प में स्थान मिला है उनमें  कांग्रेस के टिकट बंटवारें की बातों को मुख्य तरजीह दी गई है. Congress Chintan Shivir में कहा गया है, "संगठनात्मक स्तर पर 50 प्रतिशत पद 50 साल से कम उम्र के साथियों को मिलें. संसद, विधानसभाओं, विधान परिषद व सभी चुने हुए पदों पर सेवानिवृत्ति की उम्र की एक सीमा तय की जाए. भविष्य में पार्टी की सरकारों में सभी पदों पर 50 वर्ष से कम आयु के 50 प्रतिशत व्यक्ति हों. उससे अधिक उम्र के तजुर्बेकार लोगों का फायदा पार्टी के संगठन की मजबूती के लिए लिया जाए."

Congress Chintan Shivir से निकला नवसंकल्प

कांग्रेस ने अपने नवसंकल्प में यह भी कहा, "2024 के संसदीय लोकसभा चुनाव से शुरुआत कर उसके बाद सभी चुनावों में कम से कम 50 प्रतिशत टिकट, 50 वर्ष से कम आयु के साथियों को दिए जाएं." नवसंकल्प में कहा गया है कि ‘भाजपा निर्मित’ बेरोजगारी के दंश से लड़ने के लिए कश्मीर से कन्याकुमारी तक ‘रोजगार दो पदयात्रा’ का प्रस्ताव है जिसकी शुरुआत आजादी के 75 वर्ष पूरे होने पर 15 अगस्त, 2022 से होगी.

पार्टी ने कहा, ‘‘स्कूलों में लागू किए गए शिक्षा के अधिकार कानून की तर्ज पर गरीब विद्यार्थियों के लिए कॉलेज व विश्वविद्यालयों में भी निशुल्क शिक्षा का प्रावधान हो. गरीब और अमीर के बच्चों में पैदा हुई अप्रत्याशित डिजिटल खाई का केंद्र सरकार स्थायी समाधान करे व प्रांतों की मदद करे." उसने यह भी कहा कि सभी सरकारी विभागों, भारत सरकार के उपक्रमों व तीनों सेनाओं में पड़े खाली पद अगले छह महीने में विशेष ‘भर्ती अभियान’ चलाकर भरे जाएं.

Discount Unlimited on Liquor In Delhi: शराब पर 'टू प्लस टू' और 'बाय वन गेट वन' का मिलेगा बंपर ऑफर

गौरतलब है कि इस चिंतन शिविर में यह भी कहा है कि यदि कांग्रेस सत्ता में आती है तो देश में चुनावी प्रक्रिया को ईवीएम की वोटिंग से मुक्त किया जाएगा और बैलेट पेपेर से चुनाव कराने की प्रक्रिया को पुनः शुरू किया जाएगा. ़

Posco Act के तहत मामले की सुनवाई में HC ने कहा, 'होंठों पर चूमना और शारीरिक अंगों को छूना अपराध नहीं'

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Congress Chintan Shivir: There will be a big change in ticket distribution, people below 50 years of age will
Short Title
Congress Chintan Shivir में बनी है भविष्य की राजनीति की रणनीति
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Congress Chintan Shivir: There will be a big change in ticket distribution, people below 50 years of age will
Caption

तीन दिन तक चिंतन करेगी कांग्रेस पार्टी

Date updated
Date published
Home Title

Congress Chintan Shivir: टिकट बंटवारे में होगा बड़ा बदलाव, 50 साल से कम उम्र के लोगों को मिलेगी तरजीह