डीएनए हिंदी: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में चल रहे कांग्रेस के चिंतिन शिविर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला है. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी में दलितों का अपमान होता है. वहां किसी की बात नहीं सुनी जाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक मात्र ऐसी पार्टी है, जहां बिना डरे अपनी बात कहने का मौका मिलता है और हर बात सुनी जाती है.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने चिंतन शिवर के तीसरे और आखिरी दिन पार्टी के पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी के डीएनए में सबको बोलने का अधिकार है, जबकि बीजेपी में ऐसा नहीं है. राहुल ने कहा कि कांग्रेस में बिना डरे सबको बोलने की आजादी है, जबकि बीजेपी में ये आजादी नहीं दी जाती है. राहुल ने बीजेपी छोड़कर आए उत्तराखंड के नेता यशपाल आर्य का उदाहरण देते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला.
ये भी पढ़ें- Congress Chintan Shivir: क्या नई ऊर्जा हासिल कर पाएगी कांग्रेस? राहुल गांधी फिर से बनेंगे अध्यक्ष?
'बीजेपी में मुझे अपमानित किया'
राहुल ने कहा कि यशपाल आर्य ने मुझे बताया कि एक दलित के तौर पर उनके लिए बीजेपी में कोई जगह नहीं थी. उन्हें बोलने नहीं दिया जाता था और पार्टी में अपमानित किया जाता था.
ये भी पढ़ें- Congress Chintan Shivir: क्या नई ऊर्जा हासिल कर पाएगी कांग्रेस? राहुल गांधी फिर से बनेंगे अध्यक्ष?
कांग्रेस ही लेकर जाएगी देश को आगे- राहुल
उन्होंने कहा, 'हमें बिना कुछ सोचे समझे जनता के बीच जाकर बैठ जाना चाहिए, उनकी परेशानियों को समझना चाहिए. जनता के साथ हमारा जो कनेक्शन था उसे फिर बनाना पड़ेगा. जनता जानती है कांग्रेस ही ऐसी पार्टी है जो देश को आगे ले जा सकती है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
चिंतन शिविर में बोले राहुल गांधी- BJP में होता है दलितों का अपमान, नहीं सुनी जाती किसी की बातें