डीएनए हिंदी: राजस्थान के उदयपुर में तीन दिन तक हुए 'नवसंकल्प चिंतन शिविर' (Chintan Shivir) में कांग्रेस ने कुछ अहम फैसले लिए हैं. कांग्रेस (Congress) ने तय किया है कि अब से एक परिवार के एक ही सदस्य को टिकट दिया जाएगा. हालांकि, इसमें शर्त यह जोड़ी गई है कि अगर किसी नेता के परिवार का कोई सदस्य चुनाव लड़ना चाहता है और उसने पार्टी के लिए कम से कम पांच साल तक काम किया है तो उसे टिकट दिया जा सकता है.

चिंतन शिविर में अलग-अलग समितियों के प्रस्तावों पर कांग्रेस वर्किंग कमिटी की बैठक में चर्चा हुई. इसके बाद, सोनिया गांधी ने इन प्रस्तावों को मंजूरी दे दी. जिन प्रस्तावों को मंजूरी दी गई है उनमें- 'एक परिवार, एक टिकट', 'टिकट वितरण के अलावा सभी स्तर पर 50 से कम उम्र वालों को 50 पर्सेंट आरक्षण' अहम हैं.

यह भी पढ़ें- CM Yogi Adityanath Dinner Meeting: योगी की डिनर पार्टी में महाजुटान, 2024 चुनावों की तैयारी!

बनेगा खास राजनीतिक सलाह समूह
'एक परिवार, एक टिकट' के नियम के मुताबिक, किसी नेता के बेटे, बेटियों और अन्य रिश्तेदारों को टिकट नहीं दिया जाएगा. अगर उन्हें टिकट चाहिए तो उन्हें पार्टी के लिए कम से कम पांच साल काम करना होगा. इसके बाद ही कांग्रेस पार्टी ऐसे नेताओं को टिकट देगी. यह भी बताया गया कि कांग्रेस की ओर से एक प्रस्ताव को मंजूरी दी गई है जिसके मुताबिक, फैसले लेने में कांग्रेस अध्यक्ष की मदद करने और संगठन और नीतिगत मुद्दों पर राय बनाने के लिए एक छोटे राजनीतिक सलाह समूह का गठन किया जाएगा.

यह भी पढ़ें- Punjab Politics में बड़े बदलाव के संकेत, कांग्रेस असंतुष्ट नेताओं की लिस्ट बढ़ती जा रही

इसके अलावा, संसदीय बोर्ड की कार्य प्रणाली को बदलने के प्रस्ताव को कांग्रेस वर्किंग कमिटी ने खारिज कर दिया. अब हर राज्य में एक पॉलिटिकल अफेयर्स कमिटी बनाई जाएगी. पार्टी के नेताओं को ट्रेनिंग देने के लिए राष्ट्रीय स्तर का एक ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट बनाया जाएगा. साथ ही, चुनाव के मैनेजमेंट के लिए भी एक खास टीम बनाई जाएगी.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
congress chintan shivir party approves one family one ticket rule
Short Title
Congress Chintan Shivir: Congress ने 'एक परिवार, एक टिकट' को दी मंजूरी
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
कांग्रेस ने अपने चिंतन शिविर में किए कई अहम फैसले
Caption

कांग्रेस ने अपने चिंतन शिविर में किए कई अहम फैसले

Date updated
Date published
Home Title

Congress Chintan Shivir: कांग्रेस ने शर्तों के साथ 'एक परिवार, एक टिकट' को दी मंजूरी