डीएनए हिंदी: कांग्रेस के नेता और हरियाणा के पूर्व सीएम भूपेंद्र सिंह हुड्डा (Bhupinder Singh Hooda) ने राकेश टिकैत और योगेंद्र यादव से मुलाकात की है. यह मुलाकात राजस्थान के उदयपुर में होने जा रहे कांग्रेस के 'चिंतन शिविर' (Congress Chintan Shivir) से ठीक पहले हुई है. इस बारे में भूपेंद्र हुड्डा ने बताया है कि कांग्रेस पार्टी किसानों के मुद्दों पर खास प्लान तैयार कर रही है. इसी को ध्यान में रखते हुए किसान आंदोलन की अगुवाई करने वाले राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) और योगेंद्र यादव (Yogendra Yadav) से मुलाकात हुई.
भूपेंद्र हुड्डा इन दिनों कई किसान नेताओं और किसान संगठनों से जुड़े लोगों से मिल रहे हैं. कहा जा रहा है कि कांग्रेस के चिंतन शिविर के लिए उन्हें कृषि क्षेत्र का संयोजक बनाया गया है. हुड्डा को यह भी जिम्मेदारी दी गई है कि वह कृषि क्षेत्र का एक एजेंडी तैयार करें. इसमें वह किसानों से जुड़े अलग-अलग मुद्दों को शामिल कर रहे हैं, ताकि उनकी समस्याओं को सुलझाने के लिए समाधाना निकाला जा सके.
यह भी पढ़ें- Azam Khan के समर्थन में उतरीं मायावती, यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर बोला हमला
तमाम किसान नेताओं से मिल रहे Bhupinder Singh Hooda
इस बारे में भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा, 'हम सभी किसान नेताओं से संपर्क कर रह रहे हैं. किसानों के मुद्दों पर हम पार्टी के चिंतन शिविर में चर्चा करेंगे'. हुड्डा ने इन नेताओं से एमएसपी की गारंटी, एमएसपी के नीचे खरीदारी पर सजा के प्रावधान जैसे तमाम मुद्दों पर किसान नेताओं से चर्चा की. उन्होंने बताया कि वह पार्टी फोरम पर इन मुद्दों को रखेंगे, ताकि सकारात्मक चर्चा की जा सके.
यह भी पढ़ें- Caste Census: फिर मिले नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव, जातिगत जनगणना पर चर्चा के बाद सियासी सरगर्मियां हुईं तेज
भूपेंद्र सिंह हुड्डा से मुलाकात के बारे में योगेंद्र यादव ने कहा, 'हमने किसानों से जुड़ी समस्याए बताई हैं. मैं चाहता हूं कि इन समस्याओं की चर्चा कांग्रेस के चिंतन शिविर में हो और किसानों के हित में कदम उठाए जाएं.' योगेंद्र यादव ने यह भी बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा ने सरकार को कमिटी में शामिल करने के लिए कुछ नाम भेजे हैं. बता दें कि एमएसपी पर चर्चा के लिए एक कमिटी बनाई जानी है. हालांकि, अभी इस पर कोई चर्चा नहीं हुई है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
Rakesh Tikait और योगेंद्र यादव से क्यों मिले भूपेंद्र हुड्डा? किसानों के मुद्दे पर खास है कांग्रेस का प्लान