डीएनए हिंदी: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले इंडिया गठबंधन 'अग्नि परीक्षा' में फेल होती नजर आ रही है. क्षेत्रीय पार्टियां कांग्रेस को भाव नहीं दे रही हैं. पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के नेतृत्व वाली तृणमूल कांग्रेस ने कांग्रेस को महज 2 सीटें ऑफर कीं तो कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी भड़क गए. ऐसा लग रहा है कि इंडिया ब्लॉक में सीट शेयरिंग पर सहमति बन पाना टेढ़ी खीर है. पश्चिम बंगाल के कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने टीएमसी सरकार पर हमला बोलते हुए कहा है कि ममता बनर्जी मोदी सरकार की सेवा में लगी हैं.

टीएमसी ने कांग्रेस को महज दो सीटों पर चुनाव लड़ने की पेशकश की है तो अधीर रंजन ने ममता को खरी-खोटी सुना दी. उन्होंने कहा है कि हमने ममता बनर्जी से भीख नहीं मांगी है, ममता चाह रही हैं कि हम गठबंधन करें. हमें ममता के दया की जरूरत नहीं है, हम अपने दम पर चुनाव लड़ सकते हैं.

इसे भी पढ़ें- Arvind Kejriwal ED Case Live: केजरीवाल को गिरफ्तार करने आ रही है ED? CM आवास पर बढ़ाई गई सुरक्षा

क्यों ममता पर भड़के हैं अधीर रंजन?
तृणमूल कांग्रेस पश्चिम बंगाल में सबसे ताकतवर पार्टी है. प्रचंड मोदी लहर में भी पार्टी का प्रदर्शन शानदार रहा है. 2019 के चुनावों में टीएमसी को कुल 43 फीसदी वोट मिले थे, 22 सीटों पर जीत मिली थी. ऐसे में टीएमसी सभी सीटों पर चुनाव लड़ना चाहती है. ममता का तर्क है कि उनकी पार्टी की लोकप्रियता ज्यादा है इसलिए सीट शेयरिंग पर फैसला वही करें. उनके उम्मीदवार ही चुनाव जीतेंगे. ऐसे में टीएमसी कांग्रेस को 2 सीटों से ज्यादा नहीं दे रही है. कांग्रेस को इस फॉर्मूले पर ऐतराज है.

यह भी पढ़ें- कड़कती ठंड के बीच इस राज्य में होगी बारिश, जानिए दूसरे राज्यों का हाल

कांग्रेस-TMC में नहीं बनेगी बात
पश्चिम बंगाल में कांग्रेस की कमान अधीर रंजन चौधरी के हाथ में हैं. वे ममता बनर्जी सरकार पर हमले का एक मौका नहीं छोड़ते हैं. वजह है कि ममता बनर्जी भले ही इंडिया गठबंधन की कवायद में जुटी हों, मल्लिकार्जुन खड़गे को पीएम फेस बता चुकी हों लेकिन वे कांग्रेस को पसंद नहीं करती हैं. कांग्रेस के साथ राज्य में उन्हें गठबंधन से ऐतराज है. अगर कांग्रेस टीएमसी के साथ भी जाती है तो उसे महज 2 सीटें मिलेंगी. ऐसे में कांग्रेस-टीएमसी में बात बनती नजर नहीं आ रही है. कांग्रेस का एक अरसे तक पश्चिम बंगाल में शासन रहा है, ऐसे में पार्टी इतनी कम सीटों पर तैयार होने से रही.

यह भी पढ़ें- हेमंत सोरेन बने रहेंगे मुख्यमंत्री, क्या खत्म हो जाएगी अब झारखंड में सियासी हलचल

TMC पर हमलावर हैं अधीर रंजन चौधरी
अधीर रंजन चौधरी ने गुरुवार को कहा था, 'एक तरफ, लगभग सभी तृणमूल नेता भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. दूसरी ओर, पार्टी गंभीर अंदरूनी कलह से जूझ रही है. तृणमूल कैंसर के अंतिम चरण में है, जिससे बाहर निकलने का कोई रास्ता नहीं है.'

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
Congress Adhir Ranjan Chowdhury Slams TMC Mamata Banerjee over seat sharing India Alliance
Short Title
'हमने भीख नहीं मांगी,' TMC के किस ऑफर पर नाराज हुए अधीर रंजन चौधरी?
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
ममता बनर्जी और अधीर रंजन चौधरी. (फाइल फोटो)
Caption

ममता बनर्जी और अधीर रंजन चौधरी. (फाइल फोटो)

Date updated
Date published
Home Title

'हमने भीख नहीं मांगी,' TMC के किस ऑफर पर नाराज हुए अधीर रंजन चौधरी?
 

Word Count
507
Author Type
Author