डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश के नीमच जिले में सोमवार को हनुमान की मूर्ति लगाने को लेकर झगड़ा हो गया. दो समुदायों के लोग आमने-सामने आ गए और एक-दूसरे पर पथराb कर दिया. बताया गया कि एक दरगाह के पास मूर्ति स्थापित किए जाने की कोशिश के बाद बवाल शुरू हुआ. पुलिस ने स्थिति पर काबू पाने के लिए पहले आंसू गैसे के गोले छोड़े फिर लाठीचार्ज कर दिया. अब इलाके में धारा 144 लागू कर दी गई है.

नीमच के पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा ने बताया कि पुरानी कचहरी इलाके में कुछ लोगों ने दरगाह की जगह पर हनुमान जी की मूर्त स्थापित कर दी. इसी की वजह से मारपीट और हिंसा शुरू हुई. दोनों ओर से हुई पत्थरबाजी और मारपीट की गई. हालांकि, घटना में कोई घायल नहीं हुआ है.

यह भी पढ़ें- Congress का साथ छोड़ा, अब बीजेपी या आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं सुनील जाखड़

नीमच में लागू हुई धारा 144
इस विवाद की वजह से दो-तीन बाइकों को भी नुकसान पहुंचा है. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए सुरक्षा बढ़ा दी है. इलाके में घटना के बारे में फैल रही अफवाहों के चलते प्रशासन अलर्ट पर है. अब धारा 144 लागू कर दी गई है, जिसके तहत लोगों के इकट्ठा होने पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगा दिया गया है.

बताते चलें कि इससे पहले मध्य प्रदेश के खरगोन में भी सांप्रदायिक हिंसा की घटनाएं भी सामने आई थीं. खरगोन में राम नवमी और रमजान के मौके पर सांप्रदायिक तनाव फैला था और कुछ जगहों पर हिंसा की घटना भी हुई थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
communal violence in neemuch madhya pradesh due to hanuman statue
Short Title
Neemuch Violence: दरगाह के पास हनुमान मूर्ति लगाने को लेकर भड़की हिंसा, नीमच में
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मध्य प्रदेश के नीमच में हुआ बवाल
Caption

मध्य प्रदेश के नीमच में हुआ बवाल

Date updated
Date published
Home Title

Neemuch Violence: दरगाह के पास हनुमान मूर्ति लगाने को लेकर भड़की हिंसा, नीमच में धारा 144 लागू