डीएनए हिंदी: राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने 71 साल के हो गए हैं. जोधपुर में हिंसा भड़कने के बाद उन्होंने अपने जन्मदिन पर होने वाले सभी कार्यक्रमों को रद्द कर दिया है. जोधपुर में हुए पथराव की वजह से सीएम ने एक उच्चस्तरीय बैठक भी बुलाई है. पथराव की घटना में 5 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं वहीं कई अन्य घायल हो गए हैं.

ईद से कुछ घंटे पहले राजस्थान के जोधपुर शहर में सोमवार देर रात सांप्रदायिक तनाव पैदा हो गया था. पुलिस बल की तैनाती से हालात पर काबू पा लिया गया लेकिन मंगलवार को ईद की नमाज के बाद तनाव फिर बढ़ गया. 

पुलिस के मुताबिक कुछ लोगों ने जालोरी गेट के पास के इलाके में पथराव किया जिसमें कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. जोधपुर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का गृहनगर है, उन्होंने लोगों से शांति और सद्भाव बनाए रखने की अपील की है. 

Jodhpur में ईद पर क्यों हुआ पथराव, कैसे दहशत की जद में आ गया पूरा इलाका?

कैसे भड़की है हिंसा?

सोमवार आधी आधी रात के बाद एक समुदाय के कुछ सदस्य ईद के मौके पर जालोरी गेट के पास एक चौराहे पर धार्मिक झंडे लगा रहे थे. इसमें कहा गया है कि लोगों ने चौराहे में स्थापित स्वतंत्रता सेनानी बालमुकुंद बिस्सा की प्रतिमा पर झंडा लगाया जिसका हिंदू समुदाय के लोगों ने विरोध किया. 

उन्होंने आरोप लगाया कि वहां परशुराम जयंती पर लगाए गए भगवा ध्वज को हटाकर इस्लामी ध्वज लगा दिया, इसको लेकर दोनों समुदाय के लोग आमने सामने आ गए और झड़प हो गई. पुलिस नियंत्रण कक्ष के मुताबिक स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पथराव में पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए. 

जम्मू कश्मीर में Eid की नमाज के बाद भड़की हिंसा, उपद्रवियों ने सुरक्षाबलों पर फेंके पत्थर

पुलिस ने दागे आंसू गैस के गोले

पुलिस ने जमा भीड़ को तितर-बितर करने के लिए आंसू गैस के गोले दागे. अफवाहों को फैलने से रोकने के लिए इलाके में मोबाइल इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं. हालात काबू में कर लिए गए लेकिन मंगलवार सुबह जालोरी गेट के पास ईदगाह पर ईद की नमाज अदा की गई. नमाज के बाद फिर तनाव बढ़ गया और उस इलाके में पथराव हो गया जिसमें कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए. 

मुख्यमंत्री गहलोत ने घटना दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है. गहलोत ने मंगलवार सुबह ट्वीट किया, 'जोधपुर के जालोरी गेट के निकट दो गुटों में झड़प से तनाव पैदा होना दुर्भाग्यपूर्ण है. प्रशासन को हर कीमत पर शांति एवं व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश दिए हैं.'

सीएम गहलोत ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील करते हुए कहा, 'जोधपुर, मारवाड़ की प्रेम एवं भाईचारे की परंपरा का सम्मान करते हुए मैं सभी पक्षों से मार्मिक अपील करता हूं कि शांति बनाए रखें एवं कानून-व्यवस्था बनाने में सहयोग करें.' मुख्यमंत्री लगातार पूरी स्थिति की निगरानी कर रहे हैं, जिला प्रशासन को निर्देश दे रहे हैं. 

जन्मदिन के सारे कार्यक्रम रद्द

उनके प्रवक्ता ने कहा है कि मंगलवार को गहलोत का जन्मदिन भी है लेकिन इस ताजा घटनाक्रम के मद्देनजर उन्होंने लोगों से अपील की है कि वे उन्हें शुभकामना के संदेश भेज दें, शुभकामना देने मुख्यमंत्री निवास न आएं. सीएम गहलोत ने अभी मुलाकात के सारे कार्यक्रम निरस्त कर दिए हैं और जोधपुर मामले पर आवश्यक बैठक के लिए कार्यालय (CMO)पहुंच रहे हैं.

Jodhpur Violence: राजस्थान के जोधपुर में लाउडस्पीकर पर हुआ बवाल, बंद किया गया इंटरनेट

जोधपुर में बीजेपी विधायक सूर्यकांता व्यास ने स्वतंत्रता सेनानी की प्रतिमा पर इस्लामी ध्वज लगाने पर आपत्ति जताई. अपने समर्थकों के साथ मौजूद व्यास कहा, 'उन्होंने बिस्सा जी की प्रतिमा पर (झंडा लगाया) और हमें इस पर कड़ी आपत्ति है. हम इसे नहीं भूलेंगे.'

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Url Title
Communal Clashes in Jodhpur Ashok Gehlot skips his birthday celebration high-level meet
Short Title
Jodhpur Violence: CM गहलोत ने बुलाई आपात बैठक, जन्मदिन के सभी कार्यक्रम रद्द
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत. (फाइल फोटो-PTI)
Caption

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत. (फाइल फोटो-PTI)

Date updated
Date published
Home Title

Jodhpur Violence: CM गहलोत ने बुलाई आपात बैठक, जन्मदिन के सभी कार्यक्रम रद्द