डीएनए हिंदी: पेट्रोल और डीजल के दामों में इजाफे के बाद एक बार फिर एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के दामों पर महंगाई की मार पड़ी है. पेट्रोलियम कंपनियों ने कमर्शियल LPG गैस सिलेंडर के दाम में बड़ी बढ़ोतरी की है. कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दामों में 250 रुपये का इजाफा किया गया है.
रसोई गैस की कीमतों में अभी इजाफा नहीं किया गया है. रेस्त्रां और दूसरी जगहों पर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतें बढ़ने से खाना महंगा हो सकता है. घरेलू उपभोक्ताओं की जेब पर गैस की कीमतों में आई नई बढ़ोतरी का असर नहीं पड़ेगा.
LPG Cylinder Price Hike: अप्रैल शुरू होते ही पड़ी महंगाई की मार, 250 रुपये महंगा हो गया कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर
हाल ही में घरेलू एलपीजी सिलेंडर की दरें बढ़ाई गई थीं. 22 मार्च को कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई थी. 22 मार्च से ही पेट्रोलियम कंपनियां तेल और गैस की कीमतों में बढ़ोत्तरी कर रही हैं जिसका असर आम लोगों की जेब पर पड़ रहा है.
क्या होंगी गैस की नई दरें?
1 अप्रैल से दिल्ली में इसे रीफिल करवाने के लिए 2253 रुपये खर्च करने होंगे. मुंबई में 1955 की जगह आज से 2205 रुपये खर्च करने होंगे. वहीं, कोलकाता में अब 2,087 रुपये के बजाय 2351 रुपये जेब से खर्च करने होंगे. इसके अलावा चेन्नई में अब 2,138 रुपये के बजाय 2,406 रुपये लगाने होंगे.
22 मार्च को बढ़े थे LPG सिलेंडर के दाम
कई राज्यों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें शतक का आंकड़ा पार कर चुकी हैं. 22 मार्च को सब्सिडी वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर में 50 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. इससे पहले 6 अक्टूबर 2021 के बाद से घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट में कोई बदलाव नहीं किया गया था.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
Jet Fuel Price Hike: हवाई सफर होगा और महंगा, जेट फ्यूल के दाम में बढ़ोतरी, पेट्रोल-डीजल पर मिली राहत
Changes From 1 April 2022: गाड़ी के रजिस्ट्रेशन, Crypto से लेकर पैन कार्ड तक, आज से हुए ये 10 बड़े बदलाव
- Log in to post comments
LPG Cylinder Price Hike: अप्रैल शुरू होते ही पड़ी महंगाई की मार, 250 रुपये महंगा हो गया कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर