Kunal Kamra Controversy: कॉमेडियन कुणाल कामरा की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) पर अपने शो में कमेंटबाजी करके विवाद में घिरे कुणाल के खिलाफ अब FIR दर्ज हो गई है. यह FIR मुंबई पुलिस (Mumbai Police) ने दर्ज की है और कुणाल को पेश होने का आदेश दिया है. हालांकि कुणाल के वकील ने इस मामले में 7 दिन का समय पुलिस से मांगा है. उधर, कुणाल कामरा ने 'पुष्पा' के अंदाज में 'मैं झुकेगा नहीं साला' वाला रुख अपना लिया है. कुणाल ने इस मामले में माफी मांगने से साफ इंकार कर दिया है. साथ ही ये भी कहा है कि वे किसी से नहीं डरते हैं. इसके बाद कुणाल ने चिढ़ाने वाले अंदाज में एक और पैरोडी वीडियो शेयर कर दिया है, जिसमें वो एकनाथ शिंदे की शिवसेना (Shiv Sena) पर तंज कस रहे हैं.

शिवसेना पदाधिकारी की तरफ से दर्ज हुई FIR
कुणाल कामरा के खिलाफ मुंबई के डोंबिवली पुलिस स्टेशन में FIR दर्ज की गई है. इस FIR के लिए सोमवार को शिवसेना के एक पदाधिकारी ने शिकायत दी थी. इसके बाद मुंबई पुलिस ने कुणाल कामरा (Kunal Kamra) के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 356 (2) के तहत मानहानि का मुकदमा दर्ज किया है. इस शिकायत में सोशल मीडिया पर एकनाथ शिंदे के खिलाफ अपमानजनक वीडियो क्लिप अपलोड करने का आरोप लगाया गया है. 

'हम होंगे कंगाल' गीत शेयर करके कसा फिर से तंज
कुणाल कामरा ने अपने खिलाफ दर्ज हुई FIR से बिना खौफ खाए एक बार फिर शिवसेना पर तंज कसने वाला वीडियो अपलोड कर दिया है. यह वीडियो कामरा ने अपने एक्स (पहले ट्विटर) अकाउंट से शेयर किया है. इसमें एक पैरोडी गीत है, जो 'हम होंगे कामयाब गाने' की तर्ज पर है. इस तर्ज पर कुणाल 'हम होंगे कंगाल' गीत गाते दिख रहे हैं. वीडियो के विजुअल्स साफ दिखा रहे हैं कि यह शिवसेना पर तंज कसा गया है. कुणाल के इस गाने पर लोगों के रिएक्शन भी आने शुरू हो गए हैं.

क्या है कुणाल कामरा का विवाद
दरअसल कुणाल कामरा ने मुंबई के एक स्टूडियो में डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे को टारगेट बनाकर पैरोडी गाई थी, जिसमें उनके लिए 'गद्दार' का तंज कसा गया था. इस पैरोडी का वीडियो सामने आने के बाद शिवसेना कार्यकर्ता भड़क गए थे. उन्होंने रविवार को मुंबई के एक होटल के बेसमेंट में बने इस स्टूडियो में जमकर तोड़फोड़ की थी. इसके बाद से ही हंगामा मचा हुआ है. कुणाल कामला ने इस मामले में माफी मांगने से इंकार कर दिया है. स्टूडियो में तोड़फोड़ के लिए खार पुलिस ने 40 शिवसेना कार्यकर्ताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था, जिनमें से 12 सोमवार को गिरफ्तार किए गए थे. इन सभी को कोर्ट ने सोमवार को ही जमानत दे दी थी.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
comedian kunal kamra Controversy Mumbai Police registered FIR against kunal kamra amid eknath sindhe kunal kamra new parody song viral targeting shiv sena Watch Viral Video
Short Title
Kunal Kamra पर FIR दर्ज, कॉमेडियन ने फिर पैरोडी गाकर कसा Shiv Sena पर तंज, Viral
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Kunal Kamra
Date updated
Date published
Home Title

Kunal Kamra पर FIR दर्ज, कॉमेडियन ने फिर पैरोडी गाकर कसा Shiv Sena पर तंज, Viral Video

Word Count
486
Author Type
Author