Colonel Bath Police Assault: भारतीय सेना ने अपने कर्नल पर हमला करने वाले पंजाब पुलिस (Punjab Police) के जवानों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की है. भारतीय सेना (Indian Army) के वेस्टर्न कमांड हेडक्वार्टर्स के चीफ ऑफ स्टाफ लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वाधवा ने बुधवार को पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव (IPS Gaurav Yadav) से साफतौर पर कहा कि व्यवस्था में विश्वास की बहाली जरूरी है. इसके लिए त्वरित एक्शन होना चाहिए. यह बात लेफ्टिनेंट जनरल वाधवा ने डीजीपी के साथ आयोजित जॉइंट मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कही. बता दें कि कर्नल पुष्पिंदरसिंह बाथ (Colonel Pushpinder Singh Bath) और उनके बेटे पर 13-14 मार्च की दरम्यानी रात को पटियाला में जानलेवा हमला हुआ था. यह हमला पंजाब पुलिस के 12 जवानों ने उनके साथ पार्किंग को लेकर विवाद होने के बाद किया था, जिसमें कर्नल बाथ को बुरी तरह पीटा गया था. इस घटना के आरोपियों पर अब तक कार्रवाई नहीं हुई है. इसके चलते कर्नल बाथ ने पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट (Punjab and Haryana High Court) में इस मामले की जांच CBI या अन्य किसी स्वतंत्र एजेंसी को ट्रांसफर करने की अपील दाखिल की है.
'पारदर्शी व ईमानदारी वाली जांच निश्चित समय में जरूरी'
लेफ्टिनेंट जरनल वाधवा ने डीजीपी गौरव यादव के साथ जॉइंट मीडिया ब्रीफिंग में कहा,'हम इस मामले की तय समय में साफ, ईमानदारी वाली और पारदर्शी तरीके से की गई जांच की मांग कर रहे हैं, जिससे दोषियों को सजा मिल सके और व्यवस्था में विश्वास की बहाली हो सके.' उन्होंने कहा,'दोषी पुलिसकर्मियों को एक निश्चित समय में और उदाहरण बनने लायक तरीके से सजा मिलनी चाहिए ताकि इस घटना से माहौल खराब नहीं हो. साथ ही पंजाब पुलिस और सेवारत व सेवानिवृत्त सैन्यकर्मियों के बीच लंबे समय से कायम सौहार्द प्रभावित नहीं हो पाए.' जनरल वाधवा ने कहा,'इस मामले को राज्य प्रशासन और पंजाब पुलिस के हाइएस्ट लेवल तक जल्द जांच और न्याय के लिए जोरदार तरीके से उठाया गया है.'
कर्नल बाथ ने हाई कोर्ट से की सीबीआई जांच की मांग
उधर, कर्नल बाथ ने इस मामले में अपने और अपने बेटे के लिए न्याय की मांग की है. कर्नल बाथ ने पंजाब व हरियाणा हाई कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिसमें इस मामले की जांच सीबीआई या किसी अन्य स्वतंत्र जांच एजेंसी को ट्रांसफर करने की मांग की गई है. याचिका में कर्नल बाथ ने दावा किया कि पंजाब पुलिस इस मामले में सही जांच नहीं कर सकती, क्योंकि उसके अधिकारियों का झुकाव अपने साथियों के पक्ष में होने की संभावना है.
पटियाला के बाहर ढाबे पर हुआ था हमला
PTI के मुताबिक, भारतीय सेना के मौजूदा कर्नल पुष्पिंदर सिंह बाथ और उनके बेटे पर पटियाला के बाहर एक ढाबे पर हमला हुआ था. उनके ऊपर बेहद 'क्रूर' तरीके से यह हमला पंजाब पुलिस के अधिकारियों ने किया था, जिसमें उनकी बाजू में गहरी चोट आई है. इस घटना की भारतीय सेना और पंजाब पुलिस, दोनों ने आलोचना की है. यह घटना 13-14 मार्च की दरम्यानी रात हुई थी. PTI ने लेफ्टिनेंट जनरल मोहित वाधवा के हवाले से बताया कि इस घटना की जानकारी भारतीय सेना को 15 मार्च को दी गई, जिसके बाद कर्नल बाथ को सिविल हॉस्पिटल से मिलिट्री हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया था. उनका चंडीमंदिर के कमांड हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है, जहां वे अपनी चोटों से उबर रहे हैं.
पंजाब पुलिस ने जांच के लिए गठित की है SIT
पंजाब पुलिस ने इस मामले में कर्नल बाथ के बयान के आधार पर एक ताजा FIR दर्ज की है, जिसके बाद मामले की पारदर्शी जांच के लिए एक हाई-लेवल स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम गठित की गई है. यह टीम ADG पुलिस के अंडर गठित की गई है, जिसे जांच को जल्द से जल्द पूरा करने का आदेश दिया गया है. कर्नल बाथ पर हमले के आरोपी 12 पुलिसकर्मी फिलहाल सस्पेंड हैं और उनके खिलाफ कठोर विभागीय कार्यवाही के लिए प्रोसेस शुरू कर दिया गया है. पंजाब पुलिस के DGP गौरव यादव के मुताबिक, SIT को जल्द से जल्द जांच पूरी करने के लिए कहा गया है ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके.
अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.
- Log in to post comments

Punjab Police के हमले में घायल Indian Army के Colonel Pushpinder Singh Bath का पटियाला के मिलिट्री हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है.
'व्यवस्था में विश्वास बहाल करें' कर्नल पर हमले से सेना नाराज, पंजाब पुलिस से बोली- त्वरित कार्रवाई जरूरी