डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने शुक्रवार को दलित पार्टी कार्यकर्ता अमृत लाल भारती के आवास पर मकर संक्रांति (Makar Sankranti 2022) का पर्व मनाया. इस मौके मुख्यमंत्री ने उनके घर पर खिचड़ी का स्वाद भी लिया.
सीएम योगी ने फर्श पर बैठकर भारती के साथ पारंपरिक तरीके से खिचड़ी का भोज किया.

कोविड प्रोटोकॉल को ध्यान में रखते हुए किया गया दौरा

इस दौरान मीडिया को संबोधित करते हुए, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उन्होंने सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास कार्यक्रम के तहत सहभोज में भाग लिया था. केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं से गरीब से गरीब व्यक्ति को भी लाभ हुआ है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दौरा कोविड प्रोटोकॉल (Covid Protocol) को ध्यान में रखते हुए किया गया है. 

40 साल पुरानी है परंपरा

बता दें कि दलित के घर खिचड़ी खाने की परंपरा करीब 40 साल पुरानी है. मुख्यमंत्री पूर्व में भी इस परंपरा का निर्वहन करते रहे हैं. अमृत लाल के घर खिचड़ी खाकर सीएम योगी ने सामाजिक समरसता का संदेश दिया. उन्होंने कहा, 'बीजेपी (BJP) में 27 हजार शक्ति केंद्रों पर खिचड़ी भोज के साथ जुड़ने का निर्णय लिया है इसलिए आज मैं यहां पर आया हूं. यह समाजिक समता का सह भोज है.'

 

सीएम ने आगे कहा, 'किसी दलित बस्ती में जाकर सह भोज और विभिन्न योजनाओं के बारे में चर्चा करना हमारा लक्ष्य है. यह कार्यक्रम पहले बड़े स्तर पर होना था लेकिन कोरोना (Coronavirus) को ध्यान रखते हुए सभी कार्यकर्ताओं को इसके साथ सहभागी नहीं बनाया गया है.'

'मुख्यमंत्री को अतिथि के रूप में पाकर खुश हैं'

इस बीच, मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर अमृत लाल के परिवार में भी खासा उत्साह देखने को मिला. भारती के परिवार ने कहा कि वे मुख्यमंत्री को अतिथि के रूप में पाकर खुश हैं. 

अमृत लाल भाजपा के पुराने कार्यकर्ता हैं. उनका परिवार करीब 30 वर्षों से गोरखनाथ मंदिर से जुड़ा हुआ है. परिवार की महिलाओं ने बताया, हमने इस अवसर पर खिचड़ी, पापड़ और कुछ अन्य व्यंजन तैयार किए थे. घर में सुबह से तैयारी की जा रही थी.

Url Title
CM Yogi ate khichdi at Amrit Lal Bharti house On Makar Sankranti know about this 40 year old tradition
Short Title
मकर संक्रांति पर CM Yogi ने अमृत लाल भारती के घर खाई खिचड़ी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मकर संक्रांति पर CM Yogi ने अमृत लाल भारती के घर खाई खिचड़ी, कौन हैं भारती और क्या है 40 साल पुरानी यह परंपरा?
Date updated
Date published
Home Title

मकर संक्रांति पर CM Yogi ने अमृत लाल भारती के घर खाई खिचड़ी, कौन हैं भारती और क्या है 40 साल पुरानी यह परंपरा?