डीएनए हिंदीः उत्तर प्रदेश के चुनाव में बीजेपी (BJP) की प्रचंड जीत के बाद योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) का कद और बढ़ सकता है. योगी आदित्यनाथ जल्द पार्टी के संसदीय बोर्ड (Parliamentary Board) का सदस्य बन सकते हैं. जिन लोगों की संसदीय बोर्ड में एंट्री होनी है उनमें योगी आदित्यनाथ का नाम सबसे आगे चल रहा है.
संसदीय बोर्ड में खाली है 4 पद
बीजेपी के संसदीय बोर्ड में फिलहाल 4 पद खाली हैं. अरुण जेटली और सुषमा स्वराज के निधन के बाद इन पदों पर किसी और की नियुक्ति नहीं की गई. दूसरी तरफ वेंकैया नायडू के उपराष्ट्रपति बनने के बाद यह पद खाली है. वहीं थावरचंद्र गहलोत के राज्यपाल बनने के बाद उनकी जगह भी खाली है. ऐसे में 11 सदस्यीय संसदीय बोर्ड में फिलहाल 4 पद खाली हैं.
यह भी पढ़ेंः अब हरियाणा में बढ़ी Congress की मुसीबतें, कुमारी शैलजा ने की इस्तीफे की पेशकश, हाईकमान अलर्ट
पार्टी की दिशा तय करता है संसदीय बोर्ड
संसदीय बोर्ड को पार्टी की इकाई का सबसे बड़ा मंच माना जाता है. संसद से लेकर राज्यों को लेकर यही बोर्ड व्यापक नीति तैयार करता है. मौजूदा समय में इस बोर्ड में पीएम नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान और संगठन महामंत्री बी एल संतोष समेत 7 सदस्य है. बोर्ड की पिछली बैठक पांच राज्यों के चुनाव परिणाम सामने आने के बाद 10 मार्च को की गई थी. योगी आदित्यनाथ भी जल्द इस बोर्ड के सदस्य हो सकते हैं.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
क्यों BJP संसदीय बोर्ड में CM योगी आदित्यनाथ को मिलेगी एंट्री?