Viral Video: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुआ आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा है. दोनों देश जंग के मुहाने पर खड़े हुए हैं. इसके चलते दोनों देशों की सेनाएं ड्रिल्स के जरिये अपने दमखम आंक रही है. भारतीय वायुसेना (Indian Air Force) ने भी उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में गंगा एक्सप्रेसवे (Ganga Expressway) पर 'टच एंड गो' ड्रिल को अंजाम दिया है, जिसमें राफेल जेट से लेकर सुखोई विमान तक शामिल हुए हैं. एक्सप्रेसवे पर बनी करीब 3.5 किलोमीटर लंबी एयर स्ट्रिप पर दिन के साथ ही रात में भी फाइटर जेट लैंड कराकर वायुसेना ने इतिहास रच दिया है. यह पहला मौका है, जब देश में किसी एक्सप्रेसवे पर रात के समय फाइटर जेट लैंड कराए गए हैं. हालांकि इस दौरान एक ऐसा काम हुआ है, जिससे यह ऐतिहासिक मौका भी विवादों में फंस गया है. दरअसल उत्तर प्रदेश और केंद्र सरकार के कई मंत्री इस दौरान उड़ते विमानों के नीचे एयर स्ट्रिप पर फोटो शूट कराते और वीडियो रिकॉर्ड करते हुए देखे गए हैं, जिसे लेकर विपक्षी दलों ने सवाल खड़े कर दिए हैं.

इन मंत्रियों ने की एयर स्ट्रिप पर शूटिंग
भारतीय वायुसेना के इस ऐतिहासिक पल का साक्षी बनने के लिए केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद, उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) के नेतृत्व वाली राज्य सरकार के वित्त मंत्री सुरेश कुमार खन्ना (Suresh Khanna), सहकारिता मंत्री जेपीएस राठौर (JPS Rathore) और भाजपा सांसद अरुण सागर पहुंचे थे. भारतीय वायुसेना के फाइटर जेट्स ने जब हवा में नीचे आते हुए एयर स्ट्रिप को टच करने के बाद फिर से उड़ान भरना शुरू किया तो ये लोग उत्साह में आ गए. इस ऐतिहासिक पल को हमेशा के लिए अपने पास दर्ज कराने के लिए उन्होंने एयर स्ट्रिप पर खड़े होकर विमानों के ऊपर से गुजरते समय वीडियो रिकॉर्ड कराए और फोटो भी क्लिक कराए. इसे लेकर ही हंगामा मचा हुआ है. ये वीडियो और फोटोज सोशल मीडिया पर भी शेयर किए गए हैं.

शुक्रवार रात 9 बजे शुरू हुई थी नाइट लैंडिंग
एक्सप्रेसवे की एयर स्ट्रिप पर नाइट लैंडिंग का ऐतिहासिक कारनामा शुक्रवार रात 9 बजे शुरू हुआ था. सबसे पहले फाइटर चॉपर MI-70 ने एक्सप्रेसवे पर नाइट लैंडिंग की और 15 सेकंड बाद दोबारा उड़ान भरी. इसके बाद राफेल फाइटर जेट, मिग-29 फाइटर जेट, जगुआर, मिराज-2000 और सुखोई SU-30 MKI फाइटर जेट्स ने भी नाइट में 'टच एंड गो' यानी एयर स्ट्रिप पर लैंड करते ही तत्काल वापस उड़ान भरने की ड्रिल को पूरा किया. इस पूरी ड्रिल में 14 फाइटर जेट शामिल रहे हैं.

डे-नाइट लैंडिंग की सुविधा वाला देश का पहला एक्सप्रेसवे
इस कारनामे के साथ ही मेरठ से प्रयागराज तक जाने वाला 594 किलोमीटर लंबा गंगा एक्सप्रेसवे देश का ऐसा पहला एक्सप्रेसवे बन गया है, जिस पर डे-नाइट लैंडिंग की सुविधा है. शनिवार को भी दिन में एक्सप्रेसवे पर ड्रिल जारी रखी गई है. एयर स्ट्रिप को इस तरह डिजाइन किया गया है कि इसे किसी भी इमरजेंसी की स्थिति में तत्काल अस्थायी एयरबेस में तब्दील किया जा सकता है. यहां दोनों तरफ 250 सीसीटीवी कैमरों से पूरी एयरस्ट्रिप को कवर किया गया है, जो पल-पल की रिकॉर्डिंग करते हैं. साथ ही पूरी एयरस्ट्रिप पर नाइट लैंडिंग के हिसाब से लाइटिंग की भी सुविधा की गई है.

अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से जुड़ें.

Url Title
Cm yogi adityanath cabinet shoots video in indian air force touch and go drill on ganga expressway in shahjhanpur suresh khanna jitin prasad jps rathore watch uttar pradesh viral video
Short Title
Viral Video: देश की ताकत दिखाने एक्सप्रेसवे पर उतरे थे राफेल, योगी के मंत्रियों
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Indian Air Force की ड्रिल के समय Ganga Expressway पर मंत्रियों का जमावड़ा.
Caption

Indian Air Force की ड्रिल के समय Ganga Expressway पर मंत्रियों का जमावड़ा.

Date updated
Date published
Home Title

एक्सप्रेसवे पर उतर रहे थे राफेल-सुखोई, योगी के मंत्रियों ने ऐसा क्या किया, जो मचा हंगामा, देखें Video

Word Count
637
Author Type
Author