डीएनए हिंदी: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में दो चरणों में होने वाले निकाय चुनाव के पहले चरण का प्रचार खत्म होने के बाद बीते सोमवार की शाम मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) रिलैक्स मोड में नजर आए. इस बीच सीएम ने भोपाल के भोजपुर क्लब में बैडमिंटन खेला. सीएम ने अपने ट्विटर हैंडल से इसका एक वीडियो भी शेयर किया है जो अब तेजी से वायरल हो रहा हो रहा है.
वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'चुनाव के प्रचार प्रसार से आज फुरसत मिली तो भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित भोजपुर क्लब के सदस्यों के साथ बैडमिंटन का आनंद लिया.'
मुख्यमंत्री ने आगे कहा,'बहुत दिनों पश्चात कुछ पल ऐसे ही बिताकर मन अत्यंत प्रफुल्लित और आनंदित हो गया. ऐसा लगा कि बचपन फिर से लौट आया. सच में मजा आया.'
यह भी पढ़ें: फ्री में ठंडी हवा खाने वाले सावधान, यहां सस्ते आइटम ऑर्डर करने पर नहीं चलेगा एसी
बता दें कि मध्य प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव और नगरीय निकायों के चुनाव जारी हैं. इसी कड़ी में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने इंदौर में ताबड़तोड़ सभाएं और रोड शो किए. शाम 5 बजे तक अपने दलों के प्रत्याशियों के वोट के लिए पूरी ताकत झोंकने वाले नेता प्रचार से फुरसत पाकर अलग अंदाज में रिलैक्स करते नजर आए. उन्होंने भोजपुर क्लब के सदस्यों के साथ जमकर बैडमिंटन खेला.
चुनाव के प्रचार प्रसार से आज फुरसत मिली तो भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित भोजपुर क्लब के सदस्यों के साथ बैडमिंटन का आनंद लिया।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) July 4, 2022
बहुत दिनों पश्चात कुछ पल ऐसे ही बिताकर मन अत्यंत प्रफुल्लित और आनंदित हो गया। ऐसा लगा कि बचपन फिर से लौट आया। सच में मजा आया। pic.twitter.com/m6gs9BfI8T
यह भी पढ़ें: Viral Video: डाइनिंग टेबल नहीं कार है ये, यकीन नहीं होता तो खुद देख लें
गौरतलब है कि राज्य के 413 शहरी निकायों के चुनाव 6 और 13 जुलाई को दो चरणों में होंगे. 6 जुलाई को जहां 133 स्थानीय निकायों में मतदान होगा, वहीं 214 स्थानीय निकायों के लिए मतदान 13 जुलाई को होना है. पहले चरण की मतगणना 17 जुलाई को और दूसरे चरण की मतगणना 18 जुलाई को होगी. राज्य में कुल 413 शहरी स्थानीय निकाय हैं जिसमें 16 नगर निगम, 99 नगर पालिका और 298 नगर पंचायतें हैं. मध्य प्रदेश में निकाय चुनाव के लिए बीजेपी (BJP) और कांग्रेस (Congress) के बीच मुख्य मुकाबला है. इस बार के चुनाव में आम आदमी पार्टी (AAP) और एआईएमआईएम (AIMIM) ने भी एंट्री मारी है. इससे मध्य प्रदेश के नगरीय निकाय चुनाव में एक नया ट्विस्ट आ गया है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
चुनाव प्रचार थमने के बाद रिलैक्स मोड में नजर आए CM Shivraj Singh Chauhan, जमकर खेला बैडमिंटन