डीएनए हिंदीः उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी (Pushkar Singh Dhami) चंपावत (Champawat) सीट से विधान सभा उपचुनाव लड़ सकते हैं. सूत्रों का कहना है कि इस बात को लेकर पूरी सहमति बन चुकी है. जल्द सीट का नाम घोषित कर दिया जाएगा. चंपावत के विधायक कैलाश गहतोड़ी ने ही सबसे पहले CM धामी के लिए अपनी सीट छोड़ने की पेशकश की थी. वह देहरादून के लिए रवाना भी हो गए हैं.
कैलाश गहतोड़ी दे सकते हैं इस्तीफा
पुष्कर सिंह धामी के इस सीट से चुनाव लड़ने की अटकलें काफी दिनों से चल रही थी. चंपावत विधान सभा सीट मुख्यमंत्री धामी की परंपरागत सीट खटीमा (Khatima) से लगी हुई है. चंपावत के बनबसा और टनकपुर क्षेत्र में मूल रूप से पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जनपद के रहने वाले मतदाताओं की संख्या भी काफी है. सीएम पुष्कर सिंह धामी खुद भी मूल रूप से पिथौरागढ़ जनपद के ही रहने वाले हैं. खबर है कि निर्वतमान विधायक कैलाश गहतोड़ी जल्द अपना इस्तीफा दे सकते हैं.
यह भी पढ़ेंः Covid 4th Wave: भारत में चौथी लहर की आहट! सप्ताह भर में ही 35 फीसदी बढ़े कोरोना केस
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबर
बीजेपी कार्यकर्ताओं द्वारा गहतोड़ी को शुभकामनाएं देते हुए वीडियो वायरल हो रही है. दरअसल गहतोड़ी पिछले कुछ दिनों से अपने विधान सभा क्षेत्र का दौरा कर रहे थे. उन्होंने जिला मुख्यालय समेत कई गांवों में जाकर विधान सभा चुनाव में उन्हें और पार्टी को जीत दिलाने के लिए आभार जताया. देर शाम वह बनबसा स्थित अपने आवास पर पहुंचे. यहां कार्यकर्ताओं से मुकालात के बाद वह सीधे देहरादून के लिए रवाना हो गए.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें
- Log in to post comments
इस सीट से चुनाव लड़ेंगे सीएम Pushkar Singh Dhami, उपचुनाव के लिए नाम फाइनल!