डीएनए हिंदी: कोरोना ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है. देशभर में कोरोना के केसों में जबर्दस्त इजाफा देखा गया. गुरुवार को मुंबई में 3671, दिल्ली में 1313 और कोलकाता में 1090 मरीज मिले.
इधर, राजस्थान की राजधानी जयपुर में भी कोरोना तेजी से पैर पसार रहा है. इसे देखते हुए राजस्थान सरकार हरकत में आ गई है. मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गुरुवार रात ट्वीट कर कहा, बढ़ते हुए कोरोना मामलों के दृष्टिगत कल 31 दिसंबर (शुक्रवार),दोपहर 12:30 बजे विशेष रूप से जयपुर के लिए मंत्री, विधायक, मेयर, दोनों नगर निगमों के प्रशासनिक पदाधिकारी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, जेडीसी एवं विशेषज्ञ डॉक्टर्स के ग्रुप के साथ मीटिंग रखी है.
जयपुर में बढ़ते हुए कोरोना मामलों के दृष्टिगत कल 31 दिसंबर (शुक्रवार),दोपहर 12:30 बजे विशेष रूप से जयपुर के लिए मंत्री, विधायक, मेयर, दोनों नगर निगमों के प्रशासनिक पदाधिकारी, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग, जेडीसी एवं विशेषज्ञ डॉक्टर्स के ग्रुप के साथ मीटिंग रखी है।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) December 30, 2021
इससे पहले मीडिया से बातचीत में गहलोत ने कहा, 115 देशों में ओमिक्रॉन तेजी से फैल रहा है. दूसरी लहर में डेल्टा ने तबाही मचा दी थी. इसलिए मैं जनता से अपील करूंगा कि अपने स्वयं के, अपने परिवार के एवं समाज के हित में सभी लोग वैक्सीन की दोनों डोज लगवाएं. दुनिया में ये साबित हो चुका है कि जो व्यक्ति दोनों डोज लगवा लेता है कि वह गंभीर नहीं होता है, अस्पताल में भर्ती नहीं होना पड़ता. इसलिए वैक्सीन लगवाना आवश्यक है.
प्रदेश में लगातार बढ़ते कोरोना (Corona) मामलों को लेकर सरकार नए साल में सख्ती बरतने की तैयारी कर रही है. सरकार 3 जनवरी से सरकार कड़े कदम उठाने जा रही है.
गहलोत ने कहा कि ओमिक्रॉन के मामले बढ़ रहे हैं लेकिन इसकी वजह से मृत्युदर कम है. इसलिए घबराने की बजाय सावधान रहने की जरूरत है. कब ओमिक्रॉन वैरिएंट अपना रूप बदल ले, ये नहीं कहा जा सकता. हम सभी को अभी से तैयारी करनी होगी. राजधानी जयपुर में गुरुवार को एक ही दिन में 185 नए केस दर्ज हुए.
बुधवार को राज्य में ओमिक्रॉन के 23 नए केस आए. राजस्थान में ओमिक्रोन से संक्रमितों की संख्या 46 से बढ़कर 69 हो गई है. राजधानी जयपुर में पर्यटकों का बड़ी संख्या में राजस्थान पहुंचना, होटलों में बड़ी संख्या में भीड़ होना है. इसने शहर की चिंता बढ़ा दी है.
- Log in to post comments