डीएनए हिंदी: पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान शपथ लेते ही एक्शन में आ गए हैं. गुरुवार को सीएम भगवंत मान ने राज्य के मुख्यमंत्री के रूप में कार्यभार संभालने के बाद अपनी पहली बैठक को संबोधित किया. इस अवसर पर उन्होंने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने घोषणा की कि 23 मार्च शहीद दिवस पर भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू की जाएगी. प्रदेश के लोग वॉट्सएप के जरिए भ्रष्टाचार की शिकायत दर्ज करा सकेंगे. 

पूर्व सीएम Bhupinder Singh Hooda ने की राहुल गांधी से मुलाकात, हरियाणा में हो सकता है बदलाव 

उन्होंने कहा, 23 मार्च को शहीद दिवस मैं हेल्पलाइन शुरू करूंगा जो मेरा निजी वॉट्सएप नंबर होगा. पंजाब में अगर कोई आपसे घूस मांगता है तो मना न करें, वीडियो/ऑडियो रिकॉर्डिंग बनाकर उस नंबर पर भेज दें. इसके बाद मेरा कार्यालय इस शिकायत की जांच करेगा. किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा. 

सीएम मान ने गुरुवार सुबह ट्वीट कर कहा था कि वह पंजाब की जनता के लिए बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं. उन्होंने कहा था कि पंजाब की जनता के हित में आज एक बहुत बड़ा फैसला लिया जाएगा. पंजाब के इतिहास में आज तक किसी ने ऐसा फैसला नहीं लिया होगा. 

कविता भी लिखते हैं पंजाब के सीएम Bhagwant Mann, दोस्तों को हवाई जहाज में करवाते हैं सैर

केजरीवाल ने की तारीफ 
पंजाब के मुख्यमंत्री की ओर से भ्रष्टाचार विरोधी हेल्पलाइन शुरू करने की घोषणा पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सीएम मान की तारीफ की. उन्होंने कहा, जब कोई आपसे रिश्वत मांगे तो ना कहें बल्कि बातचीत रिकॉर्ड करें और वीडियो/ऑडियो वॉट्सएप नंबर पर भेजें. हम आपको विश्वास दिलाते हैं कि तत्काल सख्त कार्रवाई की जाएगी. 

Delhi Riots में मारे गए IB कर्मचारी अंकित शर्मा के भाई को केजरीवाल सरकार ने दी नौकरी, परिवार को दिए 1 करोड़ रुपये 

भगवंत मान ने बुधवार को मुख्यमंत्री पद की शपथ ली है. वह पंजाब के 17वें सीएम बने हैं. भगत सिंह के गांव खटकर कलां में सीएम पद शपथ लेने के बाद भगवंत मान एक्शन में आ गए हैं. पंजाब के सीएम ने अपनी पहली बैठक में पुलिस प्रशासन के शीर्ष अधिकारियों से लोक सेवक के रूप में अपने कर्तव्यों का निर्वहन करने का आग्रह किया. 

Url Title
CM Bhagwant Mann in action, WhatsApp helpline created to report corruption
Short Title
Bhagwant Mann के वॉट्सएप नंबर पर दर्ज करा सकेंगे भ्रष्टाचार की शिकायत
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Punjab: The total net worth of the entire cabinet of Bhagwant Mann is less than a minister of Channi
Caption

bhagwant mann whatsapp number

Date updated
Date published
Home Title

Bhagwant Mann के वॉट्सएप नंबर पर दर्ज करा सकेंगे भ्रष्टाचार की शिकायत