डीएनए हिंदी: राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में चिंतन शिविर के आखिरी दिन कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने बड़ा ऐलान किया. सोनिया गांधी ने कहा कि 2 अक्टूबर को कांग्रेस (Congress) देशभर में भारत जोड़ो आंदोलन की शुरूआत करेगी. उन्होंने कहा कि सभी कार्यकर्ताओं से अपील है कि वो इस यात्रा में शामिल हों.

कांग्रेस नेताओं को संबोधित करते हुए सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने कहा कि पार्टी को और मजबूत करने की कोशिश की जाएगी. हम जीतेंगे, यही हमारा संकल्प है. इस दौरान उन्होंने पार्टी नेताओं को धन्यवाद दिया, जिन्होंने शिविर में हिस्सा लिया और अपनी राय रखी. कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी 2 अक्टूबर यानी गांधी जयंती पर कन्याकुमारी से 'कश्मीर तक भारत जोड़ो यात्रा' शुरू करेगी. उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि वो इस यात्रा में शामिल हों.

ये भी पढ़ें-चिंतन शिविर में बोले राहुल गांधी- BJP में होता है दलितों का अपमान, नहीं सुनी जाती किसी की बातें

15 जून को जनजागरण अभियान
लेकिन उससे पहले कांग्रेस 15 जून को जनजागरण अभियान चलाएगी. इस अभियान में लोगों को जोड़ा जाएगा. इसके बाद देश में अभियान चलाया जाएगा. सोनिया गांधी ने कहा कि अभी पार्टी बुरे दौर से गुजर हरी है, लेकिन जल्द ही इससे बाहर निकलेंगे. उन्होंने कहा कि शिविर बहुत उपयोगी रहा है. मुझे छह ग्रुप में प्रत्येक से बात करने का मौका मिला. यह राज्य और देश के चुनावों के लिए घोषणापत्र तैयार करने के लिए महत्वपूर्ण है.

ये भी पढ़ें- Congress Chintan Shivir: क्या नई ऊर्जा हासिल कर पाएगी कांग्रेस? राहुल गांधी फिर से बनेंगे अध्यक्ष?

बीजेपी दलितों का करती है अपमान
इससे पहले चिंतिन शिविर में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बीजेपी पर जोरदार हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि बीजेपी में दलितों का अपमान होता है. वहां किसी की बात नहीं सुनी जाती है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस एक मात्र ऐसी पार्टी है, जहां बिना डरे अपनी बात कहने का मौका मिलता है और हर बात सुनी जाती है.

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें. 

Url Title
chintan shivir sonia gandhi congress will launch bharat jodo campaign from october 2 udaipur
Short Title
Chintan Shivir में बोलीं सोनिया गांधी- 2 अक्टूबर से होगी भारत जोड़ो यात्रा की शु
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
National Herald case Sonia Gandhi will not appear ED today in money laundering case this is the reason
Caption

सोनिया गांधी

Date updated
Date published
Home Title

Chintan Shivir में बोलीं सोनिया गांधी- 2 अक्टूबर से होगी भारत जोड़ो यात्रा की शुरूआत