डीएनए हिंदी: चीन (China) ने शुक्रवार को कहा कि वह अगले सप्ताह जम्मू-कश्मीर (Jammu and Kashmir) में होने वाली जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप मीटिंग में शामिल नहीं होगा. चीन ने कहा है कि वह विवादित क्षेत्र में ऐसी बैठकें आयोजित करने का विरोध करता है. चीन ने अहम मौके पर पाकिस्तान के साथ दोस्ती निभा दी है.
भारत 22 मई से 24 मई तक जम्मू-कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में तीसरी जी20 टूरिज्म वर्किंग ग्रुप की बैठक की मेजबानी कर रहा है. जी20 की यह बैठक जम्मू-कश्मीर के
के विकास के लिए भी अहम मानी जा रही है.
दुनिया के लिए संदेश है कश्मीर की जी-20 बैठक
केंद्रीय मंत्री जीतेंद्र सिंह ने बुधवार को कहा, 'G-20 बैठक जम्मू और कश्मीर की असली क्षमता दिखाने का सही अवसर है. यह एक वैश्विक आयोजन है, जो श्रीनगर में हो रहा है. यहां हो रही बैठक दुनिया में एक संदेश देगी.'
इसे भी पढ़ें- सिद्धारमैया और डी के शिवकुमार के साथ 8 मंत्री भी लेंगे शपथ, मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे का नाम भी शामिल
क्यों जी-20 बैठक में चीन नहीं हो रहा है शामिल?
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता वांग वेनबिन ने एक सवाल के जवाब में कहा, 'चीन विवादित क्षेत्र पर किसी भी तरह की जी20 बैठक आयोजित करने का दृढ़ता से विरोध करता है. हम ऐसी बैठकों में शामिल नहीं होंगे.'
यह भी पढ़ें- कैसे एकजुट होगा विपक्ष? सिद्धारमैया के शपथ ग्रहण में आधे विपक्षियों को नहीं मिला न्योता
भारत ने दिया मुंहतोड़ जवाब
पाकिस्तान और जीन ने पहले जम्मू और कश्मीर के खिलाफ गलतबयानी की है. भारत चीन के बायनों को एक अरसे से नकारता रहा है. विदेश मंत्रालय ने कहा है कि भारत ऐसे बयानों को खारिज करता रहा है. जम्मू-कश्मीर सिर्फ भारत का है, इसमें किसी भी देश की दखल बर्दाश्त नहीं की जाएगी. यह देश का अभिन्न हिस्सा है और हमेशा रहेगा. किसी अन्य देश के पास इस पर टिप्पणी करने का अधिकार नहीं है.
3 साल से भारत-चीन के रिश्ते रहे हैं खराब
भारत और चीन के बीच संबंध बीते 3 साल से सामान्य नहीं हैं. जून 2020 में पूर्वी लद्दाख की गलवान घाटी में घातक झड़प के बाद द्विपक्षीय संबंध और बिगड़ गए थे. भारत ने कहा है कि जब तक सीमाई इलाके में शांति नहीं आएगी, तब तक रिश्ते सामान्य नहीं होंगे.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
G-20 मीट में शामिल नहीं होगा चीन, कश्मीर को बताया विवादित जमीन, मिला मुहंतोड़ जवाब