डीएनए हिंदी: अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) से सांसद तापिर गाओ (MP Tapir Gao) ने दावा किया है कि चीन (China) की पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) ने राज्य में भारतीय क्षेत्र के अपर सियांग (Upper Siang) जिले से 17 वर्षीय एक किशोर का अपहरण कर लिया है.
बुधवार को सांसद तापिर गाओ ने कहा है जिस किशोर की किडनैपिंग चीन के सैनिकों ने की है उसका नाम मिराम तरोन (Miram Taron) है. सांसद ने कहा है कि चीनी सेना ने सियुंगला (Siyungla) क्षेत्र के लुंगता जोर (Lungta Jor) इलाके से किशोर का अपहरण किया है.
सांसद ने कहा है कि पीएलए से बचकर भागने में कामयाब रहे तरोन के मित्र जॉनी यइयिंग (Johny Yaiying) ने स्थानीय अधिकारियों को अपहरण के बारे में जानकारी दी. जिसके बाद उन्हें यह सूचना मिली.
1/2
— Tapir Gao (@TapirGao) January 19, 2022
Chinese #PLA has abducted Sh Miram Taron, 17 years of Zido vill. yesterday 18th Jan 2022 from inside Indian territory, Lungta Jor area (China built 3-4 kms road inside India in 2018) under Siyungla area (Bishing village) of Upper Siang dist, Arunachal Pradesh. pic.twitter.com/ecKzGfgjB7
क्यों दुनिया रखती है China की Army पर नजर, जानें क्या है ड्रैगन की ताकत
कहां से हुई है किशोर की किडनैपिंग?
तापिर गाओ के मुताबिक दोनों किशोर जिडो गांव के रहनेवाले हैं. सांसद ने कहा कि यह घटना शियांग नदी के पास हुई है. ठीक उसी जगह जहां से अरुणाचल प्रदेश में यह नदी प्रवेश करती है. तापिर गाओ ने ट्वीट कर मंगलवार को किशोर के अपहरण के बारे में जानकारी दी थी.
उन्होंने अपने ट्विटर एकाउंट से एक किशोर की तस्वीर शेयर की थी और कहा था भारत सरकार की सभी एजेंसियों से किशोर की जल्द रिहाई तय कराने का अनुरोध है. तापिर गाओ ने इस संबंध में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री निशीथ प्रमाणिक को भी जानकारी दी है.
यह भी पढ़ें-
Myanmar Army ने पार की क्रूरता की हदें, 30 लोगों को गोलियों से भून, शव जलाने का आरोप
DNA एक्सप्लेनर:Tiananmen Square के प्रतीक चिह्न को Hongkong University से हटाकर क्या कहना चाहता है चीन?
- Log in to post comments
'चीनी सेना ने भारतीय सीमा से किशोर को किया Kidnap', MP ने मांगी केंद्र से मदद