Chhattisgarh Silo Collapsed: छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में गुरुवार शाम को बड़ा हादसा हुआ है. मुंगेली जिले में बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे पर मौजूद आयरन मेकिंग फैक्ट्री कुसुम प्लांट में साइलो स्ट्रक्चर (सामान भंडारण टैंक) अचानक ढह गया है, जिससे उसके मलबे की चपेट में आकर कम से कम 30 लोग दब गए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया है. कम से कम 9 लोगों के इस हादसे में मरने की आशंका जताई जा रही है. हालांकि मुंगेली के कलेक्टर राहुल देव ने फिलहाल मरने वालों की संख्या पर कोई कमेंट नहीं किया है. उन्होंने मलबे से एक मजदूर को निकालकर अस्पताल में भर्ती कराए जाने की पुष्टि की है और कहा है कि मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

काम कर रहे थे साइलो गिरने के दौरान मजदूर
बिलासपुर-रायपुर नेशनल हाइवे पर सारगांव पुलिस थाना इलाके में ग्राम रामबोड के पास कुसुम आयरन मेकिंग प्लांट है. इस प्लांट में भारी सामान स्टोर करने के लिए विशालकाय साइलो बनाया हुआ है. जानकारी के मुताबिक, इस साइलो के करीब गुरुवार को मजदूर कामकाज कर रहे थे. इसी दौरान अचानक यह साइलो ध्वस्त हो गया. मजदूरों को इससे बचने का भी मौका नहीं मिला और वे इसके मलबे के नीचे दब गए. मुंगेली कलेक्टर राहुल देव ने ANI से कहा कि सूचना मिलते ही सरगांव पुलिस और जिला प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया. एक घायल मजदूर को मलबे से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है.

सामने आया घटना के बाद का वीडियो
प्लांट में साइलो ध्वस्त होने के बाद का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है. न्यूज एजेंसी PTI ने भी यह वीडियो जारी किया है, जिसमें एक बड़े एरिया में तबाही जैसे हालात दिख रहे हैं. विशालकाय साइलो का मलबा जमीन पर दूर-दूर तक फैला हुआ है. बहुत सारे लोग मलबे के नीचे फंसे लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश करते दिखाई दे रहे हैं.

पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने जताया शोक
मुंगेली में हुए हादसे को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शोक जताया है. उन्होंने अपने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, 'मुंगेली जिले के एक स्टील प्लांट में चिमनी गिरने से मजदूरों की मृत्यु का दुखद समाचार प्राप्त हुआ है. ईश्वर मृतकों की आत्मा को शांति एवं उनके परिवारजनों को दुःख सहन करने का सामर्थ्य दें. मलबे में दबे हुए मजदूरों के सकुशल होने एवं घायलों के जल्द से जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं.'

क्या होता है साइलो स्ट्रक्चर
साइलो स्ट्रक्चर विशालकाय बेलनाकार टैंक होते हैं, जिनमें सामान का भंडारण किया जाता है. ये स्टील से बनाए जाते हैं और बेहद बड़े आकार के होते हैं. आमतौर पर साइलो स्ट्रक्चर का निर्माण अनाज के भंडारण के लिए किया जाता है, लेकिन कई जगह अन्य सामान का भंडारण करने के लिए भी इस तरह के स्ट्रक्चर बना लिए जाते हैं. आयरन मेकिंग प्लांट में जो साइलो स्ट्रक्चर ध्वस्त हुआ है, उसमें भी कबाड़ में आने वाले लोहे के छोटे-छोटे सामान का भंडारण किया जाता है, जिससे उन्हें निकालकर आसानी से भट्टी में पिघलाने के लिए भेजा जा सके.

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Chhattisgarh Silo Collapsed kusum iron plant silo collapsed in mungeli people buried in debris many feared to dead rescue operation Read Chhattisgarh News
Short Title
छत्तीसगढ़ में अचानक ढहा आयरन प्लांट का साइलो, मलबे में दबे 30 लोग, 9 के मरने की
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Chhattisgarh Silo Collapsed
Date updated
Date published
Home Title

छत्तीसगढ़ में अचानक ढहा आयरन प्लांट का साइलो, मलबे में दबे 30 लोग, देखें Video

Word Count
682
Author Type
Author