Chhattisgarh Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर नक्सलियों पर सुरक्षा बल भारी पड़ गए हैं. नक्सलियों के हमले के बाद आमने-सामने चली फायरिंग में सुरक्षाबलों ने 5 नक्सलियों को मार गिराया है और बड़ी संख्या में हथियार जब्त किए हैं. नारायणपुर और कांकेर जिलों को बांटने वाले अबूझमाढ़ के जंगलों में शनिवार सुबह 8 बजे शुरू हुआ एनकाउंटर (Abujhmarh encounter) देर शाम तक भी चल रहा है. सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को चारों तरफ से घेर लिया है. इसके चलते कई और नक्सलियों के गिरफ्तार होने या मारे जाने की संभावना है. इस एनकाउंटर में दो जवान घायल हुए हैं, जिन्हें अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है.
नक्सलियों की सूचना के बाद चल रहा था सर्च ऑपरेशन
सुरक्षा बलों को मुखबिरों ने अबूझमाढ़ के जंगलों के उत्तरी हिस्से में नक्सलियों के भारी जमावड़े की सूचना दी थी. इसके बाद जिला रिजर्व बल (DRG), स्पेशल टास्क फोर्स (STF) और सीमा सुरक्षा बल (BSF) के जवानों की जॉइंट टीम उस इलाके में भेजी गई थी. नक्सल विरोधी अभियान के तहत शनिवार सुबह करीब 8 बजे जब जंगल में सर्च ऑपरेशन चल रहा था तो एक जगह घात लगाए बैठे नक्सलियों ने फायरिंग शुरू कर दी.
फायरिंग होने पर जवाबी कार्रवाई की गई
सुरक्षा बलों ने अपने ऊपर फायरिंग होने के बाद मोर्चा संभाल लिया और जवाबी कार्रवाई शुरू कर दी. साथ ही चारों तरफ से उस इलाके को घेरना शुरू कर दिया. सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच जबरदस्त फायरिंग हुई. थोड़ी देर बाद नक्सलियों की तरफ से फायरिंग बंद हो गई. सुरक्षा बलों ने घटनास्थल की जांच की तो वहां 5 नक्सलियों के शव बरामद हुए और बड़ी संख्या में हथियार भी मिले. इसी दौरान इलाके में दूसरी जगह भी एनकाउंटर शुरू हो गया है. पूरे इलाके में देर शाम तक कई जगह सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच रुक-रुक कर फायरिंग हो रही है.
इस साल सुरक्षा बल पड़े हैं नक्सलियों पर बेहद भारी
छत्तीसगढ़ में इस साल सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की कमर तोड़ रखी है. कई बड़ी मुठभेड़ में भारी संख्या में नक्सली मारे गए हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जुलाई में लोकसभा में एक सवाल के जवाब में बताया था कि इस साल अब तक छत्तीसगढ़ में 194 नक्सली मार दिए गए हैं, जबकि 801 गिरफ्तार किए गए हैं. साथ ही 742 नक्सलियों ने सरेंडर किया है. केंद्रीय गृह मंत्री के इस जवाब के बाद भी नक्सलियों के साथ कई बड़ी मुठभेड़ हो चुकी हैं, जिसमें दर्जनों नक्सलियों को मार गिराया गया है. आठ नवंबर को ही राज्य के बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन नक्सली मारे गए थे.
(With PTI Inputs)
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी, एनकाउंटर में 5 नक्सली ढेर