Chhattisgarh Naxal Attack: छत्तीसगढ़ में नक्सली हमले में सुरक्षा बलों के दो जवान शनिवार को शहीद हो गए हैं, जबकि दो अन्य गंभीर घायल हुए हैं. नक्सलियों ने शनिवार को नारायणपुर जिले के अबूझामद (Abujhmad) में सुरक्षा बलों के वाहन को IED Blast से उड़ा दिया है. इस हमले में भारत-तिब्बत बॉर्डर पुलिस (ITBP) को दो जवान शहीद हो गए और छत्तीसगढ़ पुलिस (Chhattisgarh Police) के दो जवान घायल हो गए हैं. अधिकारियों ने बताया कि नक्सलियों ने IED (Improvised Explosive Device) में उस समय ब्लास्ट किया, जब सुरक्षा बल एंटी-नक्सल सर्च ऑपरेशन से वापस लौट रहे थे.

एक शहीद जवान महाराष्ट्र और दूसरा आंध्र प्रदेश का

नारायणपुर के पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने हमले की पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि हमले में महाराष्ट्र के सतारा निवासी अमर पवार (36 वर्ष) और आंध्र प्रदेश के कडप्पा निवासी के. राजेश शहीद हो गए हैं. दोनों जवान ITBP की 53वीं बटालियन से थे. उन्होंने बताया कि धुरबेडा में एंटी नक्सल सर्च ऑपरेशन में ITBP, बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) और ओरछा, मोहंडी व इरकभट्टी की डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड (DRG) के जवानों की संयुक्त टीम भेजी गई थी. शनिवार को सुबह करीब 12 बजे यह संयुक्त टीम सर्च ऑपरेशन से वापस लौट रही थी. इसी दौरान कोडलियर गांव के करीब जंगल में नक्सलियों की लगाई आईईडी में विस्फोट हो गया. विस्फोट की चपेट में सुरक्षा बलों का वाहन आ गया. इस हमले में नारायणपुर पुलिस के दो जवान घायल हुए हैं, लेकिन दोनों की हालत खतरे से बाहर है.

सुरक्षा बलों को IED ब्लास्ट से निशाना बना रहे नक्सली

नक्सली लगातार IED ब्लास्ट से ही सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं. जुलाई में बीजापुर जिले में आईईडी ब्लास्ट में दो जवान शहीद हो गए थे और 4 घायल हो गए थे. इससे पहले जून में नक्सलियों ने CRPF ट्रक को आईईडी ब्लास्ट से उड़ा दिया था, जिसमें 1 जवान शहीद हो गया था. 

छत्तीसगढ़ में सबसे ज्यादा हो रहा नक्सलियों का सफाया

छत्तीसगढ़ में भले ही नक्सली लगातार सुरक्षा बलों को निशाना बना रहे हैं, लेकिन इसी राज्य में देश में सबसे ज्यादा नक्सलियों को मुठभेड़ में ढेर करने में सुरक्षा बलों को सफलता मिली है. साल 2024 के पहले छह महीने में ही छत्तीसगढ़ में सुरक्षा बलों की गोलियों से 140 नक्सली ढेर हो चुके हैं. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Chhattisgarh Naxal Attack Two ITBP jawans killed two police personnel injured in Naxal IED blast in narayanpur
Short Title
नक्सलियों के IED Blast में दो ITBP जवान शहीद, छत्तीसगढ़ में हुए हमले में दो जवान
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
chhattisgarh naxalite attack
Date updated
Date published
Home Title

नक्सलियों के IED Blast में दो ITBP जवान शहीद, छत्तीसगढ़ में हुए हमले में दो जवान घायल

Word Count
406
Author Type
Author