डीएनए हिंदीः महात्मा गांधी पर (Mahatma Gandhi) आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में कालीचरण महाराज (Kalicharan Maharaj) को रायपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) का कहना है कि कालीचरण के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. पुलिस देशद्रोह कानून के तहत कार्रवाई करेगी. उन्होंने एक्सक्लूसिव बातचीत (Exclusive Interview of Bhupesh Baghel)  में कहा कि बीजेपी ने कालीचरण के बयान की कभी निंदा नहीं की लेकिन उसकी गिरफ्तारी पर सवाल खड़ा कर रहे हैं. 

सीएम भूपेश बघेल ने कहा कि धर्मसंसद में पहले कैसे पता हो सकता था कि कोई महात्मा जी के बारे में ऐसे बोलेगा. जब पता चला तो हमने कारवाई की. उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की शुभारम्भ रमन सिंह जी ने ही किया था. सीएम बघेल ने मालेगांव केस मामले में कहा कि हम रामकृष्ण परमहंस के हिंदुत्व के रास्ते पर चलते हैं. बीजेपी और RSS हिटलर और मुसोलिनी के विचार पर चलते हैं. RSS का हॉफ पेंट और ड्रेस इस बात का गवाह है. ये लोग आयातित हिन्दू हैं.  मुझे इस केस के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं हैं, जिसके पास है उससे आप सवाल पूछें तो बेहतर होगा. 

राम मंदिर के नाम पर मची है लूट
भूपेश बघेल ने कहा कि अयोध्या में मंदिर के नाम पर इन्होंने लूट मचा रखा है, बनारस में हज़ारों लोगों का घर तोड़ दिया. अब मथुरा वृंदावन को कैसे छोड़ेंगे. गौरतलब है कि पिछले दिनों में अयोध्या में कथित जमीन घोटाले का मामला सामने था. सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूरे मामले की जांच के आदेश दिए हैं. मामले को लेकर कांग्रेस ने बीजेपी पर निशाना साधा है. कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बीजेपी पर कई आरोप लगाए. 

Url Title
chhattisgarh CM bhupesh baghel exclusive interview on kalicharan arrest ayodhya
Short Title
भूपेश बघेल Exclusive: कालीचरण के खिलाफ होगी सख्त कार्रवाई, लगेगा देशद्रोह कानून
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
chhattisgarh CM bhupesh baghel
Caption

छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल

Date updated
Date published