Chennai Train Accident: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के पास बड़ा ट्रेन हादसा हो गया है. चेन्नई के पास तिरुवल्लूर के कावारपट्टई स्टेशन पर खड़ी मालगाड़ी ट्रेन में तेज गति से आ रही मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन ने टक्कर मार दी है. इस टक्कर के बाद यात्री ट्रेन डिरेल हो गई है और उसके दो एसी कोच और एक पार्सल वैन में भीषण आग लग गई है, जिनमें दर्जनों लोग फंसे हुए हैं. रेस्क्यू टीमें मौके पर पहुंच गई हैं. अभी तक हादसे में 10 लोगों के घायल होने की सूचना है. किसी के हताहत होने की अब तक खबर नहीं है. देर रात ट्रेन की आग बुझा ली गई है. अब क्षतिग्रस्त डिब्बों में अंदर फंसे लोगों को रेस्क्यू करने की कोशिश चल रही है. उधर, रेलवे ने हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. घायल नहीं हुए यात्रियों को चेन्नई भेजकर दूसरी ट्रेनों के जरिये उनके गंतव्य स्थल तक भेजा जा रहा है. केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने हादसे की जानकारी ली है और रेस्क्यू ऑपरेशन तेज करने के आदेश दिए हैं. एक्सीडेंट के कारण रेलवे ट्रैक फिलहाल बंद हो गया है. इस रूट की ट्रेनों को वैकल्पिक मार्ग से भेजा जा रहा है.

रात 8.50 बजे हुआ हादसा, मालगाड़ी को ज्यादा नुकसान

जानकारी के मुताबिक, मैसूरु-दरभंगा Bagmati Express Train 12578 अपने तय समय से चल रही थी. शुक्रवार रात करीब 8.50 बजे ट्रेन तिरुवल्लूर जिले में कावारपट्टई स्टेशन के पास पहुंची. स्टेशन पर मालगाड़ी पहले से ही लूप लाइन पर खड़ी हुई थी. सिग्नल में गड़बड़ी के कारण 109 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से दौड़ रही बागमती एक्सप्रेस भी लूपलाइन पर शिफ्ट हो गई और सीधे मालगाड़ी से टकरा गई. टक्कर लगते ही मालगाड़ी के डिब्बे उछलकर एक-दूसरे पर चढ़ गए और पलट गए. बागमती एक्सप्रेस के भी 6 डिब्बे डिरेल हो गए और दो एसी कोच व एक पार्सलवैन में भीषण आग लग गई. 

NDRF की टीमें रेस्क्यू में मदद के लिए भेजी गईं

घटना की सूचना मिलते ही तिरुवल्लूर पुलिस की कई टीमें मौके पर पहुंच गई और स्थानीय फायर ब्रिगेड कर्मियों को भी बुला लिया गया. जानकारी के मुताबिक, मालगाड़ी में ज्यादा नुकसान हुआ है, लेकिन बागमती एक्सप्रेस के भी बहुत सारे यात्री घायल हुए हैं. रेस्क्यू ऑपरेशन में मदद करने के लिए राहत बचाव दल और NDRF की टीमों को भी मौके पर रवाना कर दिया गया है.

रेलवे ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

रेलवे ने हादसे की जानकारी लेने के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी कर दिए हैं. चेन्नई डिवीजन के फोन नंबर 044-25354151 और 044-24354995 पर हादसे से जुड़ी जानकारी ली जा सकती है. बिहार के स्टेशनों ने भी हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. समस्तीपुर में 06274-8102918840, दरभंगा में 06272-8210335395 और दानापुर में 9031069105 व दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन में 7525039558 नंबर पर संपर्क किया जा सकता है. 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Chennai train accident updates Mysuru Darbhanga Express train collided with freight train many injured
Short Title
चेन्नई के पास खड़ी हुई मालगाड़ी से टकराई पैसेंजर ट्रेन, दो डिब्बों में आग लगी, द
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
मालगाड़ी से टकराने के बाद मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई है.
Caption

मालगाड़ी से टकराने के बाद मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन के दो डिब्बों में आग लग गई है.

Date updated
Date published
Home Title

मालगाड़ी से टकराई मैसूर-दरभंगा एक्सप्रेस ट्रेन, 10 लोग घायल, दो एसी कोच में आग लगी

Word Count
520
Author Type
Author