Chennai News: तमिलनाडु की राजधानी चेन्नई के बाहरी इलाके में पीने के पानी की पाइप लाइन सीवर के अंदर फूट गई. इसके चलते घरों की टंकियों में पेयजल की जगह सीवर मिला गंदा पानी आने लगा, जिसे पीकर 3 लोगों की मौत हो गई है और 23 अन्य लोग गंभीर रूप से बीमार होकर अस्पताल पहुंच गए हैं. गुरुवार सुबह हुई इस घटना से राज्य में हड़कंप मच गया है. तमिलनाडु सरकार ने इलाके के लोगों से फिलहाल पाइपलाइन का पानी नहीं पीने की अपील की है. इस मामले की जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं.
तीन इलाकों की पाइपलाइन हुई है प्रभावित
चेन्नई के करीब पल्लवरम के तीन इलाके घरों में आ रही साफ पानी की पाइपलाइन में सीवर का पानी मिलने के कारण प्रभावित हुए हैं. मलाइमेडू, मारियाम्मन कोविल स्ट्रीट और मुथलम्मन कोविल स्ट्रीट इलाकों के लोग गुरुवार सुबह अचानक बीमार पड़ गए. उन्हें कोरमपेट राजकीय अस्पताल और एक निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराना पड़ा है. वहां इलाज के दौरान तीन लोगों की मौत हो गई है और 23 अब भी अस्पताल में भर्ती हैं. लोगों ने घरों की टोंटियों में सीवर जैसा पानी आने की शिकायत की है, जिसके बाद प्रशासन एक्टिव हो गया है.
मंत्री ने किया है इलाके का दौरा
तमिलनाडु सरकार के मंत्री टीएम अनबारसन ने प्रभावित इलाके का दौरा किया है और जिला प्रशासन को तत्काल वहां मेडिकल कैंप लगाने के आदेश दिए हैं. मंत्री ने मीडिया से कहा,'23 लोग बीमार होकर अस्पताल में भर्ती हुए हैं. अभी तक यह नहीं पा है कि पीने का पानी संक्रमित था या नहीं. इस बात की भी जांच के आदेश दिए गए हैं कि कहीं लोगों की सेहत उनके खाने के कारण तो प्रभावित नहीं हुई है. यदि पेयजल संक्रमित होता तो पूरा इलाका इससे प्रभावित होना चाहिए था.' तमिलनाडु के स्वास्थ्य मंत्री एमए सुब्रमण्यम ने भी इस मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं.
विपक्ष ने उठाया है लोगों की मौत का मुद्दा
नेता विपक्ष ई. के. पलानीस्वामी (EPS) ने लोगों की मौत से सदमा लगने की बात कही है. उन्होंने इस मुद्दे पर राज्य सरकार को घेरा है. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर कहा,'द्रमुक सरकार पीने के साफ पानी की सप्लाई सुनिश्चित करने में भी फेल हो रही है. यह सरकार की ड्यूटी है कि लोगों को साफ पेयजल मुहैया हो सके. उन्हें सावधानी से यह जांच करनी चाहिए कि पेयजल और सीवर पाइप्स के बीच पीने का बिना किसी तरीके से संक्रमित हुए सही हालत में सप्लाई हो रहा है.' उन्होंने आगे कहा,'मैं एमके स्टालिन सरकार की इस लापरवाही की कड़ी निंदा करता हूं, जिसने लोगों की जान जोखिम में डाल दी है. सभी लोगों को साफ पेयजल की सप्लाई तत्काल सुनिश्चित किए जाने के लिए कदम उठाने चाहिए.' तमिलनाडु के भाजपा अध्यक्ष के. अन्नामलाई ने भी राज्य सरकार की तरफ से इस मुद्दे को संभालने के तरीके की आलोचना की है. उन्होंने राज्य सरकार के मंत्री अनबारसन की इस मुद्दे पर दी गई प्रतिक्रिया पर सवाल उठाया है और मंत्री को उल्टा नागरिकों को ही आरोपी बनाने के लिए उनकी निंदा की है.
ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगल, फेसबुक, x, इंस्टाग्राम, यूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.
- Log in to post comments
सीवर में फूट गया टोंटी का पाइप, पानी पीकर 3 की मौत और 23 लोग अस्पताल में भर्ती