डीएनए हिंदी: टमाटर की कीमतें आसमान छू रही हैं. कहीं टमाटर 300 रुपये तक मिल रहे हैं तो कहीं इसकी कीमत 400 रुपये तक पहुंच गईं हैं लेकिन अब दिल्ली में कुछ जगहों पर कीमतें बहुत ही सस्ती हो गई हैं. कई जगहों पर तो टमाटर 80 रुपये प्रति किलो में मिल रहा है. टमाटर की बढ़ती कीमतों को लेकर अब NCCF ने टमाटर के दाम घटाने का फैसला किया है. बाजार में टमाटर की तादाद बढ़ गई है जिसके चलते NCCF ने दाम घटाने को लेकर बड़ा फैसला किया है. ऐसे में अब दिल्ली वालों को टमाटर सस्ते में मिलेगा. 

गौरतलब है कि देश भर में 500 से ज्यादा प्वाइंटों पर टमाटर की कीमतों का आंकलन किया गया था. इसके बाद 16 जुलाई से टमाटर को 80 रुपये किलोग्राम बेचने का फैसला किया गया है. इसके तहत दिल्ली में कई प्वाइंटों पर आज से ही टमाटर सस्ते दामों में मिल रहे हैं. इसके अलावा NAFED और NCCF के माध्यम से नोएडा, लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, पटना, मुजफ्फरपुर और आरा में सस्ते में टमाटर की बिक्री की जाएगी.

यह भी पढ़ें- क्यों जरा सी बारिश नहीं झेल पाती दिल्ली, 1978 से 2023 तक क्या बदला?

टमाटर को लेकर किया बढ़ा फैसला

नेशनल कोऑपरेटिव कंज्यूमर फेडरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (NCCF) ने सरकार के दिशा-निर्देशों को लेकर बताया है कि महाराष्ट्र, कर्नाटक और आंध्र प्रदेश से टमाटर खरीदे गए हैं. इसके बाद ओखला और नेहरू प्लेस जैसे एरिया में रिटेल आउटलेट्स लगा दिए हैं. वहीं दिल्ली-एनसीआर क्षेत्र में 20 से अधिक मोबाइल वैन भी लगाए गए हैं. 

यह भी पढ़ें-600 की क्रेट 2300 में, टमाटर बेचकर महीने भर में करोड़पति बन गया किसान

कहां मिल रहा है सस्ता टमाटर

अगर आपको दिल्ली में सस्ते में टमाटर चाहिए तो बता दें कि दिल्ली NCR में सरोजनी नगर, RK पुरम, पटेल नगर, राजौरी गार्डन, जनकपुरी समेत 22 पॉइंट्स पर मोबाइल वैन में NCCF द्वारा सस्ती दरों पर टमाटर मिल रहे हैं. गौरतलब है कि महंगे टमाटर के चलते लोगों ने टमाटर खाना तक बंद कर दिया है. केवल 46 फीसदी लोग ही 150 रुपये किलो का टमाटर इस्तेमाल कर रहे थे. वहीं कई लोगों ने तो टमाटर का इस्तेमाल ही कर दिया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
cheapest tomato selling in delhi 80 rupees kilo while tomatoes price hike
Short Title
400 रुपये किलो का टमाटर 80 रुपये में? दिल्ली से सस्ता कहीं नहीं मिलेगा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Tomato Price Hike
Caption

Tomato Price Hike

Date updated
Date published
Home Title

90 नहीं सिर्फ 80 रुपये में मिलेगा टमाटर, दिल्ली में सरकार ने दिया बड़ा डिस्काउंट