डीएनए हिंदी: गुजरात के बाद अब बिहार में जहरीली शराब (Spurious Liquor) का कहर देखने को मिला है. छापरा में जहरीली शराब पीने से अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 30 से ज्यादा लोग अभी भी अस्पताल में भर्ती है. वहीं, इस जहरीली शराब पीने से 11 लोगों की आंखों की रोशनी चली गई है. बीमारों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. कुछ लोगों को छपरा अस्पताल और निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है.

घटनास्थल पर स्वास्थ्य विभाग की टीम पहुंच गई है और पूरे इलाके में ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट किया जा रहा है. बता दें  कि 2 अगस्त को पानापुर थाना क्षेत्र में जहरीली शराब पीने से दो लोगों की मौत हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने कई लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही थी. तभी जिले से दूसरी घटना सामने आई. 

ये भी पढ़ें- नशे में ट्रैक पर सो गया युवक, ऊपर से गुजरीं 3 ट्रेनें, शरीर पर खरोंच तक नहीं!

11 लोगों की आखों की रोशनी गई
ताजा मामला छपरा के मकेर थाना क्षेत्र का है. यहां जहरीली शराब पीने से भाथा फुवरिया के रहने वाले चंदन महतो और कमल महतो की मौत हो गई थी, जबकि अन्य लोगों को इलाज पीएमसीएच में चल रहा था. देर रात आई जानकारी के अनुसार, PMCH में भर्ती 5 अन्य लोगों की मौत हो गई, जबकि जांच में पता चला है कि 11 लोगों की आखों की रोशनी चली गई है.

ये भी पढ़ें- Independence Day 2022 conspiracy: कुरुक्षेत्र में डेढ़ किलो RDX के साथ दबोचा पंजाबी युवक, 15 अगस्त पर करना था विस्फोट

गांव में किया जा रहा ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट
जहरीली शराब कांड के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है. फिलहाल 30 लोगों का इलाज पीएमसीएच में चल रहा है. पूरे गांव की ब्रेथ एनालाइजर से टेस्ट की जा रही है. इस घटना के बाद प्रशासन भी मौके पर पहुंच गया है और मामले की जांच की जा रही है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
Chapra 7 people died due to drinking spurious liquor several lost eyesight bihar
Short Title
छपरा में जहरीली शराब से 7 लोगों की मौत, 30 की हालत गंभीर
Article Type
Language
Hindi
Created by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
जहरीली शराब पीने से काफी लोग बीमार
Caption

जहरीली शराब पीने से काफी लोग बीमार

Date updated
Date published
Home Title

छपरा में जहरीली शराब पीने से 7 लोगों की मौत, 15 की आंखों की रोशनी गई, 30 की हालत गंभीर