Chandni Chowk Fire Video: दिल्ली का दिल कहलाने वाले मशहूर चांदनी चौक बाजार में लगी भीषण आग करीब 11-12 घंटे की मेहनत के बाद बुझा ली गई है. गुरुवार शाम 5 बजे एक दुकान में लगी आग थोड़ी ही देर में करीब 50-60 दुकानों तक फैल गई थी, जिसके चलते उसे काबू करने में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों को बेहद मेहनत करनी पड़ी है. गुरुवार-शुक्रवार की दरम्यानी रात में करीब 4 बजे तक आग पर काबू पाया जा सका है. गनीमत है कि बेहद तंग गलियों वाला बाजार होने के बावजूद इतने बड़े हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है. हालांकि व्यापारियों का करोड़ों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया है. कपड़ों में लगी आग इतनी भयानक थी कि बुझने के बाद भी आसपास का इलाका घंटों तक गहरे काले धुएं में घिरा रहा है, जिसके चलते चांदनी चौक के रिहाइशी इलाकों में भी परेशानी का सामना करना पड़ा है. 

आइए 5 पॉइंट्स में जानते हैं इस हादसे के बारे में पूरी जानकारी और ताजा हालात.

1. मारवाड़ी कटरा की एक दुकान से शुरू हुई आग

चांदनी चौक की नई सड़क पर मारवाड़ी कटड़ा इलाके में गुरुवार शाम 5 बजे एक दुकान में अचानक आग लग गई. आग लगने के कारण का पता नहीं चला है, लेकिन इसके लिए बिजली के तारों में शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार माना जा रहा है. दिल्ली फायर सर्विस (Delhi Fire Service) के डायरेक्टर अतुल गर्ग के मुताबिक, शाम 5 बजे कंट्रोल रूम को मारवाड़ी कटरा की दुकान संख्या 1580-81 में आग लगने की जानकारी मिली थी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की 14 गाड़ियां मौके पर रवाना कर दी गईं, लेकिन आग फैलती ही चली गई.

2. आग ने 60 दुकानों को घेरा, दो इमारत ढह गई

दुकानों में साड़ियां, सूट, लहंगे और ड्रेस मटीरियल होने के कारण आग तेजी से फैलती चली गई, जिससे थोड़ी ही देर में मारवाड़ी कटरा से अनिल मार्केट तक करीब 60 दुकानें उसकी चपेट में आ गई. फायर ब्रिगेड की गाड़ियों से लगातार प्रेशर से फेंके जा रहे पानी और भीषण आग में पटिया व टी-आयरन पिघलने के कारण जिस मुख्य इमारत में आग लगी थी, वह पूरी तरह ढह गई है. इसके पीछे की तरफ मौजूद एक अन्य इमारत के भी ढहने की सूचना मिली है. गर्ग के मुताबिक, इतना भयानक हादसा होने के बावजूद अभी तक हमें किसी के हताहत होने की खबर नहीं मिली है.

3. संकरी गलियों के कारण रेस्क्यू में आई परेशानी

आग इतनी भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की 40 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं, लेकिन संकरी गलियों के कारण ये गाड़ियां घटनास्थल तक नहीं पहुंच सकीं और फायर कर्मचारियों को 200-300 मीटर दूर ही गाड़ियां खड़ी कर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा है. गर्ग के मुताबिक, सूचना मिलते ही 14 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं थीं, लेकिन आग के लगातार दूसरी दुकानों तक फैलते जाने के कारण 26 गाड़ियां और भेजी गईं. मैं खुद मौके पर जाकर आग बुझाने के ऑपरेशन की निगरानी की है. सबसे बड़ी परेशानी संकरी गलियों के कारण आई है. इससे आग बुझाने में देरी लगी है. आग तेजी से एक दुकान से दूसरी दुकान में फैल रही थी, जिसे रोकने के लिए हमने पानी का बाऊजर का इस्तेमाल किया. साथ ही हाइड्रोलिक मशीनों की मदद से पूरे इलाके पर पानी की बौछार की. 

4. रिहाइशी इलाकों में हुई सांस लेने में परेशानी

चांदनी चौक के कपड़ा मार्केट में लगी आग से पूरा इलाका घंटों तक गहरे काले धुएं में घिरा रहा. कपड़ों के जलने से उठा केमिकल वाला धुआं चांदनी चौक इलाके की तंग गलियों में भी फैल गया, जिससे रिहाइशी इलाकों में लोगों को सांस लेने में भी परेशानी हुई. आग बुझने के बाद भी जली हुई दुकानों से उठ रहा धुआं इन इलाकों में फैल रहा है.

5. आतिशी ने की शॉर्ट-सर्किट से बचने की अपील

दिल्ली की वित्त मंत्री आतिशी ने चांदनी चौक इलाके में लगी भीषण आग के बाद लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है. आतिशी ने ट्वीट में कहा,'चांदनी चौक इलाके में लगी आग को लेकर लगातार जिला प्रशासन के संपर्क में हूं. ईश्वर की कृपा है कि इस घटना में किसी की जान का नुकसान नहीं हुआ है. भीषण गर्मी के इस मौसम में मेरी आप सभी से विनती है कि अपने आसपास किसी भी तरह की शॉर्ट-सर्किट की संभावना को ना बनने दें, एहतियात बरतें और सुरक्षित रहें.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Url Title
Chandni Chowk Fire latest Updates massive fire break out in marwadi katra delhi watch chandni chowk fire video
Short Title
दिल्ली के 'दिल' Chandni Chowk में लगी भीषण आग, देखें Video, 5 पॉइंट्स में पढ़ें
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Delhi Fire: चांदनी चौक में फायर ब्रिगेड को दूर से ही पानी की बौछार कर आग बुझानी पड़ी है. (फोटो- PTI)
Caption

Delhi Fire: चांदनी चौक में फायर ब्रिगेड को दूर से ही पानी की बौछार कर आग बुझानी पड़ी है. (फोटो- PTI)

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली के 'दिल' Chandni Chowk में लगी भीषण आग, देखें Video, 5 पॉइंट्स में पढ़ें ताजा अपडेट

Word Count
809
Author Type
Author