डीएनए हिंदी: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और Omicron के संकट के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की 1 दवा और दो नई कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. कोरोना की एंटी वायरल दवा Molnupiravir के साथ ही CORBEVAX और COVOVAX वैक्सीन को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया कि भारत को बधाई! कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मजबूती के लिए CDSCO, स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ही दिन में वैक्सीन- CORBEVAX, COVOVAX और एंटी वायरल ड्रग Molnupiravir के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.
Congratulations India 🇮🇳
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 28, 2021
Further strengthening the fight against COVID-19, CDSCO, @MoHFW_INDIA has given 3 approvals in a single day for:
- CORBEVAX vaccine
- COVOVAX vaccine
- Anti-viral drug Molnupiravir
For restricted use in emergency situation. (1/5)
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक के एक कई ट्वीट किए. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि CORBEVAX वैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित RBD प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है, जिसे हैदराबाद स्थित फर्म बायोलॉजिकल-ई द्वारा बनाया गया है. ये एक हैट्रिक है! अब भारत में तीसरी वैक्सीन विकसित की जा चुकी है. नैनोपार्टिकल वैक्सीन, COVOVAX का निर्माण पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा.
CORBEVAX vaccine is India's 1st indigenously developed RBD protein sub-unit vaccine against #COVID19, Made by Hyderabad-based firm Biological-E.
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 28, 2021
It's a hat-trick! It's now 3rd vaccine developed in India! (2/5)
वहीं Molnupiravir एक एंटीवायरल ड्रग अब देश में 13 कंपनियों द्वारा कोविड-19 के वयस्क मरीजों के इलाज और जिनमें बीमारी के बढ़ने का उच्च जोखिम है, उनके लिए आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित रूप से इस्तेमाल के लिए निर्मित की जाएगी.
PM @NarendraModi Ji has led the battle against #COVID19 from the front. All these approvals will further strengthen the global fight against the pandemic.
— Dr Mansukh Mandaviya (@mansukhmandviya) December 28, 2021
Our Pharma Industries are asset for the entire world.
सर्वे भवन्तु सुखिनः
सर्वे सन्तु निरामयाः। (5/5)
- Log in to post comments