डीएनए हिंदी: देश में कोरोना के बढ़ते मामलों और Omicron के संकट के बीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना की 1 दवा और दो नई कोरोना वैक्सीन को मंजूरी दे दी है. कोरोना की एंटी वायरल दवा Molnupiravir के साथ ही CORBEVAX और  COVOVAX वैक्सीन को केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने मंजूरी दे दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने ट्वीट किया कि भारत को बधाई! कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में मजबूती के लिए CDSCO, स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक ही दिन में वैक्सीन- CORBEVAX, COVOVAX और एंटी वायरल ड्रग Molnupiravir के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडाविया ने एक के एक कई ट्वीट किए. उन्होंने एक अन्य ट्वीट में कहा कि CORBEVAX वैक्सीन कोविड-19 के खिलाफ भारत की पहली स्वदेशी रूप से विकसित RBD प्रोटीन सब-यूनिट वैक्सीन है, जिसे हैदराबाद स्थित फर्म बायोलॉजिकल-ई द्वारा बनाया गया है. ये एक हैट्रिक है! अब भारत में तीसरी वैक्सीन विकसित की जा चुकी है. नैनोपार्टिकल वैक्सीन, COVOVAX का निर्माण पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया द्वारा किया जाएगा.

वहीं  Molnupiravir एक एंटीवायरल ड्रग अब देश में 13 कंपनियों द्वारा कोविड-19 के वयस्क मरीजों के इलाज और जिनमें बीमारी के बढ़ने का उच्च जोखिम है, उनके लिए आपातकालीन स्थिति में प्रतिबंधित रूप से इस्तेमाल के लिए निर्मित की जाएगी. 

Url Title
Central Govt approval to covid 19 vaccines covovax corbevax and anti viral drug molnupiravir
Short Title
कोरोना वैक्सीन Covovax, Corbevax और एंटी-वायरल Molnupiravir को केंद्र की मंजूरी
Article Type
Language
Hindi
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
delhi govt pregnant women vaccination campaign to cover those left
Caption

बेल्जियम में व्यक्ति ने 8 बार वैक्सीन की डोज लगवा ली.

Date updated
Date published