डीएनए हिंदी: देश में बढ़ती महंगाई के बीच आम आदमी को थोड़ी राहत मिल सकती है. केंद्र सरकार ने 30 लाख टन गेहूं को खुले बाजार में बेचने का फैसला किया है. आटा मिलों के एसोसिएशन ने गुरुवार को सरकार के इस फैसला की प्रशंसा की है और कहा कि इससे गेहूं और आटे (Atta Prices) की कीमतों में 5 से 6 रुपये प्रति किलोग्राम तक की गिरावट आएगी.

बता दें कि गेहूं और आटे की बढ़ती कीमतों पर रोक लगाने के लिए केंद्र सरकार ने बुधवार को अपने सरकारी भंडार से 30 लाख टन गेहूं को खुले बाजार में बेचने की घोषणा की थी. भंडारण को सरकारी भारतीय खाद्य निगम (FSI) द्वारा अगले दो महीनों में विभिन्न माध्यमों से बेचा जाएगा. जहां गेहूं आटा मिल मालिकों जैसे थोक व्यापारियों को ई-नीलामी के माध्यम से बेचा जाएगा.

ये भी पढ़ें- खुले बाजार में गेहूं क्यों बेच रही है भारत सरकार, कहीं पाकिस्तान जैसा खतरा तो नहीं आ रहा?

23.50 रुपये प्रति किलो की दर से बेचा जाएगा आटा
वहीं, गेहूं पीसकर आटा बनाने और उसे जनता तक 29.50 रुपये के अधिकतम खुदरा मूल्य (MRP) में पहुंचाने के लिए एफसीआई गेहूं को सार्वजनिक क्षेत्र की यूनिट, कॉपरेटिव, फेडरेशन, केंद्रीय भंडार, एनसीसीएफ और नेफेड को 23.50 रुपये प्रति किलोग्राम की दर से बेचेगा. 

रोलर फ्लोर मिलर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (आरएफएमएफआई) के अध्यक्ष प्रमोद कुमार ने कहा, 'हम सरकार के कदम का स्वागत करते हैं. यह फैसला एक महीने पहले ही ले लेना चाहिए था. यह सही कदम है. थोक और खुदरा कीमतें जल्द ही पांच-छह रुपये प्रति किलोग्राम तक कम हो जाएंगीं.' 

ये भी पढ़ें- Delhi Mayor Election: MCD मेयर चुनाव को लेकर AAP-बीजेपी में टकराव, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला

पिछले साल कितनी थी आटे की कीमत
सरकारी आंकड़ों के अनुसार, प्रमुख शहरों में गेहूं की औसत कीमत बुधवार को 33.43 रुपये प्रति किलोग्राम रही, जबकि पिछले साल इस समय 28.24 रुपये प्रति किलोग्राम थी. गेहूं के आटा की औसत कीमतें 37.95 रुपये प्रति किलोग्राम दर्ज की गईं, जो पिछले साल इसी समय 31.41 रुपये प्रति किलोग्राम थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Url Title
central government will sell 30 lakh tonnes of wheat Atta Prices Cut Rs 5-6 per kg
Short Title
सरकार के इस फैसले से जनता को मिलेगी राहत, 5-6 रुपये प्रति किलो सस्ता हो होगा आटा
Article Type
Language
Hindi
Section Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
Atta Prices
Caption

Atta Prices

Date updated
Date published
Home Title

सरकार के इस फैसले से जनता को मिलेगी बड़ी राहत, 5-6 रुपये प्रति किलो सस्ता हो होगा आटा