डीएनए हिंदी: केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना (Agnipath scheme) को लेकर बिहार में पिछले चार दिनों से लगातार उपद्रव हो रहा है. इस दौरान बीजेपी के नेताओं को भी निशाना बनाया जा रहा है. बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल के घर पर हमला और आगजनी की गई. डिप्टी सीएम रेणु देवी समेत 4 विधायकों को आवास को निशाना बनाया गया. यही कारण है कि बीजेपी नेता कह रहे हैं कि सीएम नीतीश की पुलिस पर उन्हें भरोसा नहीं है. इसी मद्देनजर केंद्र ने बीजेपी के 10 नेताओं को Y श्रेणी की सुरक्षा भेजी है. 

केंद्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को बिहार में बीजेपी के 10 विधायकों एवं नेताओं को सीआरपीएफ (CRPF) की वीआईपी सुरक्षा प्रदान की है.  जिन BJP विधायकों और नेताओं को Y श्रेणी सुरक्षा प्रदान की गई है, उनमें बिहार की उपमुख्यमंत्री रेणु देवी, प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष और पश्चिम चंपारण के सांसद संजय जायसवाल, बिस्फी के विधायक हरिभूषण ठाकुर, दरभंगा के विधायक संजय सरावगी और अन्य नेता शामिल हैं.

ये भी पढ़ें- Agnipath Protest की वजह से एनडीए में दरार, क्या नीतीश कुमार से किनारा करेगी बीजेपी? 

बीजेपी नेताओं ने बताया था जान का खतरा
अधिकारियों ने बताया कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय खुफिया एजेंसियों से मिली रिपोर्ट के आधार पर यह फैसला किया है. जिसमें कहा गया था कि विधायकों और नेताओं को शारीरिक नुकसान पहुंचने का खतरा है. अधिकारियों ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) को अपनी वीआईपी सुरक्षा इकाई के सशस्त्र कमांडो को इन बीजेपी विधायकों और नेताओं की सुरक्षा में शीघ्र तैनात करने को कहा गया है, जिन्हें हाल में शुरू की गई ‘अग्निपथ’ योजना के विरूद्ध हो रही हिंसा के मद्देनजर खतरा है.

ये भी पढ़ें- Agnipath Scheme Protest: रेलवे को बड़ा नुकसान, कई ट्रेनें आग के हवाले, कुल 340 से ज्यादा प्रभावित

हर समय सुरक्षा में तैनात रहेंगे 2-3 कमांडो
उन्होंने कहा कि वाई श्रेणी की सुरक्षा के तहत व्यक्ति की सुरक्षा में दो-तीन कमांडो तैनात रहेंगे. शुक्रवार को बिहार और कुछ अन्य राज्यों से बड़े पैमाने पर हिंसा एवं आगजनी की खबरें सामने आई थीं. इस दौरान बीजेपी कार्यालय एवं उसके नेताओं को भी निशाना बनाया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए  हिंदी गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Url Title
Central government gave Y category security to 10 BJP leaders in Bihar Agneepath Protest
Short Title
केंद्र सरकार ने बिहार में बीजेपी के 10 नेताओं को दी Y श्रेणी की सुरक्षा
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
बिहार की डिप्टी CM रेणु देवी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल
Caption

बिहार की डिप्टी CM रेणु देवी और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल

Date updated
Date published
Home Title

CM नीतीश की सिक्योरिटी इंतजाम से BJP का उठा भरोसा? केंद्र ने 10 नेताओं को दी Y श्रेणी की सुरक्षा