डीएनए हिंदी: प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने मुंबई अंडरवर्ल्ड की गतिविधियों से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग (Money laundering) के एक केस में महाराष्ट्र के मंत्री नवाब मलिक (Nawab Malik) से बुधवार को पूछताछ की है. नवाब मलिक के साथ हुई पूछताछ पर शिवसेना (Shiv Sena) सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) भड़क गए हैं.
संजय राउत ने कहा कि केंद्रीय जांच एजेंसियां 'माफिया' की तरह भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उन राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रही हैं जिन्होंने उनके झूठ को उजागर किया है. सजंय राउत ने कहा है कि ईडी के अधिकारी पूछताछ के लिए नवाब मलिक को उनके घर से ले गए.
UP Election 2022 Live: मतदान को लेकर दिव्यांग वोटरों में उत्साह, जानें अपडेट्स
'माफिया की तरह बना रही निशाना'
संजय राउत ने कहा, 'यह महाराष्ट्र सरकार के लिए एक चुनौती है. केंद्रीय एजेंसियां माफिया की तरह बीजेपी के राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों को निशाना बना रही हैं जो उनके झूठ को उजागर करते हैं. लेकिन सच की जीत होगी और लड़ाई जारी रहेगी.'
2024 के बाद भुगतना होगा नतीजा'
शिवसेना प्रवक्ता संजय राउत ने कहा, 'यह 2024 तक जारी रहेगा और उसके बाद उन्हें नतीजा भुगतना होगा.' उनका इशारा पुराने मामले निकाल कर लोगों को निशाना बनाने की ओर था. संजय राउत ने कहा कि कुछ साल पहले बीजेपी के पूर्व सांसद किरीट सोमैया ने कुछ नेताओं के विरुद्ध एक शिकायत दर्ज कराई थी जो अब बीजेपी में शामिल हो गए हैं. समन क्यों नहीं जारी किए गए?
केंद्रीय एजेंसियों के बारे में खुलासा करेंगे संजय राउत
किरीट सोमैया ने नारायण राणे समेत कई नेताओं के विरुद्ध शिकायत दर्ज कराई थी. नारायण राणे बाद में बीजेपी में शामिल हो गए और वर्तमान में केंद्रीय मंत्री हैं. संजय राउत ने कहा कि मैंने महा विकास आघाडी सरकार के सभी वरिष्ठ नेताओं से बात की है. मैं जल्द ही केंद्रीय जांच एजेंसियों के बारे में खुलासा करूंगा.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
NCP नेता नवाब मलिक के घर पहुंची ED, पूछताछ के बाद ऑफिस ले गई टीम
- Log in to post comments
नवाब मलिक से ED की पूछताछ से भड़के संजय राउत, केंद्रीय एजेंसियों को बताया माफिया