डीएनए हिंदी: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) की 10वीं एवं 12वीं क्लास के लिए टर्म-2 की बोर्ड परीक्षा 26 अप्रैल से शुरू होगी. पिछले साल CBSE ने ऐलान किया था कि 2022 के लिए बोर्ड परीक्षा दो चरणों में आयोजित की जायेगी. पहले टर्म के तहत एग्जाम पहले ही हो चुके हैं.
अब 10वीं और 12वीं के लिए दूसरे चरण की परीक्षाएं 26 अप्रैल से आयोजित की जाएंगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने शुक्रवार को डेट शीट जारी की है. ऑफिशियल नोटिफिकेशन में कहा गया है कि दोनों परीक्षाओं के बीच अंतर रखा गया है क्योंकि महामारी की वजह से स्कूल एक लंबे वक्त तक बंद रहे हैं.
क्लास 10 की डेट शीट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
क्लास 12 की डेट शीट चेक करने के लिए यहां क्लिक करें
प्रतियोगी परीक्षाओं का भी रखा गया है ध्यान
CBSE की ओर से जारी नोटिफिकेशन में कहा गया है कि महामारी की वजह से स्कूल बंद रहे. बच्चों की पढ़ाई प्रभावित हुई है इसलिए दोनों कक्षाओं में लगभग सभी विषयों की तैयारी के लिए पर्याप्त समय दिया गया है. डेट शीट तैयार करते वक्त जेईई मेन (JEE Main) सहित दूसरी प्रतियोगी परीक्षाओं का भी ध्यान रखा गया है.
किस तरह के आएंगे सवाल?
CBSE के मुताबिक परीक्षा ऑब्जेक्टिव और सब्जेक्टिव दोनों तरह के सवाल आएंगे. परीक्षाएं ऑफलाइन होंगी. छात्र cbse.gov.in पर जाकर अपने सारे सवालों के जान सकते हैं. CBSE के मुताबिक इस बार परीक्षा का समय सुबह 10:30 बजे से होगा. एग्जाम को दो पालियों में आयोजित नहीं किया जाएगा.
हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
और भी पढ़ें-
Russia Ukraine War का असर कच्चा तेल 100 डॉलर प्रति बैरल पार, सरकार जारी कर सकती है SPR
Russia Ukraine War: यूक्रेन के न्यूक्लियर प्लांट पर रूस के हमले से क्यों चिंता में है दुनिया?
- Log in to post comments
CBSE ने जारी की 10वीं और 12वीं के Term 2 एग्जाम की डेटशीट, जानें क्या है शेड्यूल