डीएनए हिंदी: भ्रष्टाचार मामले में पूर्व वित्त सचिव अरविंद मायाराम (Arvind Mayaram) के ठिकानों पर केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) छापेमारी कर रही है. दिल्ली और जयपुर समेत अरविंद मायाराम के परिसरों पर तलाशी ली जा रही है.
अधिकारियों का कहना कि अरविंद मायाराम के वित्त सचिव रहने के दौरान नोटों की छपाई में अनियमितता बरती गईं. इस संबंध में छापेमारी की जा रही है.
ये भी पढ़ें- दो बार हाथ पकड़ा, सेक्स को पूछा', भारतीय महिला का पाकिस्तानी दूतावास में यौन उत्पीड़न
जनार्दन रेड्डी की संपत्ति कुर्क करने का आदेश
उधर, कर्नाटक सरकार ने गुरुवार को पूर्व मंत्री और खनन कारोबारी जी जनार्दन रेड्डी, उनकी पत्नी और उनके स्वामित्व वाली कंपनियों की अतिरिक्त संपत्तियों को कुर्क करने के लिए सीबीआई को मंजूरी दे दी. यह आदेश कर्नाटक हाईकोर्ट द्वारा राज्य सरकार को 10 जनवरी को रेड्डी की संपत्तियों को कुर्क करने की सीबीआई को अनुमति देने में देरी पर जानकारी देने के लिए दो दिन का समय दिए जाने के बाद आया है. अदालत ने सरकार से पूछा था कि उसने 19 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने की अनुमति क्यों नहीं दी? जबकि उसने पहले 64 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क करने की मंजूरी दी थी.
ये भी पढ़ें- सायरन बजाने से किया मना तो ASI का कर लिया किडनैप, फिर बंधक बनाकर पीटा, मचा हड़कंप
सरकार के आदेश में सीबीआई के पुलिस अधीक्षक द्वारा किए गए अनुरोध का उल्लेख किया गया है, जिसमें ‘पैरवी अधिकारी, होल्डिंग जांच अधिकारी’ को बेंगलुरू में सीबीआई मामलों की विशेष अदालत के समक्ष ‘रेड्डी की अधिसूचित अतिरिक्त संपत्तियों’ को कुर्क करने के लिए एक आवेदन दायर करने के वास्ते अधिकृत करने की बात कही गई है. आदेश में कहा गया, “पैरवी अधिकारी/होल्डिंग जांच अधिकारी एतद्द्वारा बेंगलुरु शहर में सीबीआई मामलों की विशेष अदालत के समक्ष जनार्दन रेड्डी के साथ-साथ उनकी पत्नी और उनकी पत्नी के नाम पर निर्धारित अतिरिक्त संपत्तियों की कुर्की के लिए एक आवेदन दायर करने के लिए अधिकृत हैं.'
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
CBI Raids: पूर्व वित्त सचिव के ठिकानों पर सीबीआई रेड, दिल्ली-जयपुर में हो रही जमकर छापेमारी