डीएनए हिंदी: दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy Case) में सीबीआई ने बड़ी कार्रवाई की है. सीबीआई ने बिजनेसमैन विजय नायर (Vijay Nair) को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया है. नायर एक इंटरनेटमेंट और इवेंट मैनेजमेंट कंपनी ओनली मच लाउडर के पूर्व सीईओ हैं. प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने हाल ही उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की थी.

न्यूज एजेंसी ANI के सूत्रों के मुताबिक, विजय नायर को सीबीआई दफ्तर बुलाया गया था और पूछताछ के बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया. नायर को 'कार्टेलाइजेशन' और 'चुने हुए लाइसेंस' के लिए गिरफ्तार किया गया है.

विजय नायर पर रिश्वत लेने का आरोप
विजय नायर पर आरोप है कि उन्होंने एक शराब फर्म के मालिक से रिश्वत ली थी. सीबीआई ने दिल्ली शराब नीति मामले में एफआईआर (FIR) दर्ज की थी. जिसमें बिजनेसमैंन विजय नायर, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया समेत 13 अन्य लोगों के नाम हैं.

ये भी पढ़ें- Delhi Liquor Policy: दिल्ली में आज से महंगी हुई शराब, पीने वालों को क्या मिलेगा उनका पसंदीदा ब्रांड?

क्या है मामला?
दिल्ली एक्साइज पॉलिसी को लेकर दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, चुनिंदा नौकरशाहों और निजी कारोबारियों पर सीधे तौर पर रिश्वत लेने का आरोप लगाया गया था. उपराज्यपाल वीके सक्सेना ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं. पिछले साल 15 अप्रैल को केजरीवाल सरकार दिल्ली एक्साइज पॉलिसी को लेकर आई थी. आरोप है कि शराब कारोबारियों को फायदा पहुंचाने के लिए केजरीवाल कैबिनेट ने ये फैसला लिया था. वहीं, उपराज्यपाल कार्यलय का भी आरोप है कि ऐसा तभी संभव है जब आबकारी एवं वित्त मंत्री या इससे जुड़े बड़े अधिकारी को रिश्वत दी जाए. पिछले दिनों LG विनय सक्सेना ने इस मामले में सीबीई जांच की मांग की थी.

ये भी पढ़ें- दिल्ली में कल से प्राइवेट दुकानों पर नहीं मिलेगी शराब, होने जा रहे ये बड़े बदलाव

दरअसल, 17 नवंबर 2021 को लागू की गई नई आबकारी नीति के तहत 32 क्षेत्रों में विभाजित शहर की 849 शराब की दुकानों के लिए निजी फर्मों को खुदरा लाइसेंस जारी किए गए थे. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व वाली आम आदमी पार्टी (आप) सरकार ने अब इस नीति को वापस ले लिया है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
CBI arrests businessman Vijay Nair in Delhi liquor policy case
Short Title
दिल्ली शराब नीति मामले में CBI का बड़ा एक्शन, बिजनेसमैन विजय नायर गिरफ्तार
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
विरोधी दल केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते रहे हैं.
Caption

विरोधी दल केंद्र सरकार पर केंद्रीय एजेंसियों के दुरुपयोग का आरोप लगाते रहे हैं.

Date updated
Date published
Home Title

दिल्ली शराब नीति मामले में CBI का बड़ा एक्शन, बिजनेसमैन विजय नायर गिरफ्तार