डीएनए हिंदी: Ethics Committee Report in Mahua Moitra Case- लोकसभा की एथिक्स कमेटी (Lok Sabha Ethics Committee) ने तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों को लेकर अपनी रिपोर्ट मंजूर कर ली है. न्यूज एजेंसी पीटीआई ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि रिपोर्ट में मोइत्रा को लोकसभा से निष्कासित करने की सिफारिश की गई है. रिश्वत लेकर संसद में सवाल पूछने (Cash For Query Casse) के आरोपों से जुड़े मामले में तैयार की गई रिपोर्ट पर एथिक्स कमेटी के मेंबर्स ने 'विभाजित' सहमति दी है. एथिक्स कमेटी के चेयरपर्सन व भाजपा सांसद विनोद सोनकर के मुताबिक, 6 सांसदों ने महुआ मोइत्रा पर लगे आरोपों को सही माना है, जबकि चार मेंबर्स ने इसके खिलाफ वोट देते हुए रिपोर्ट को खारिज किया है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की शिकायत पर महुआ मोइत्रा के खिलाफ एथिक्स कमेटी ने जांच शुरू की थी. अपनी रिपोर्ट देने से पहले कमेटी ने दुबे और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंद देहाद्रई का पक्ष सुनकर उनके द्वारा महुआ के खिलाफ दिए सबूत देखे थे. इसके बाद कमेटी ने महुआ का भी पक्ष सुना था, लेकिन TMC सांसद कमेटी के सवालों से नाराज होकर बीच में ही मीटिंग छोड़कर चली गई थीं.
#WATCH | Vinod Sonkar, Chairman of Ethics Committee of Parliament, "The report (on TMC MP Mahua Moitra) was adopted by majority vote and sent to the Lok Sabha Speaker. There were some people who wanted to obsturct the probe but today the report was adopted by a majority. Danish… pic.twitter.com/71BlQ4gKqp
— ANI (@ANI) November 9, 2023
महुआ और हीरानंदानी के लेनदेन की भी होगी जांच?
बता दें कि कमेटी ने बुधवार को ही अपनी ड्राफ्ट रिपोर्ट तैयार कर ली थी, जिसमें टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के ऊपर लगे आरोपों को सही माना गया था. कमेटी ने महुआ को लोकसभा से डिस्क्वालिफाई करने की सिफारिश ड्राफ्ट रिपोर्ट में की थी. कमेटी ने सरकार से महुआ और बिजनेसमैन दर्शन हीरानंदानी के बीच हुए लेनदेन के मनी ट्रेल की भी जांच कराने की सिफारिश ड्राफ्ट रिपोर्ट में की थी. अभी यह स्पष्ट नहीं है कि कमेटी ने गुरुवार को यही ड्राफ्ट रिपोर्ट मंजूर की है या इसमें कोई बदलाव किया गया है.
महुआ के खिलाफ हैं ये आरोप
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने दावा किया था कि महुआ मोइत्रा लोकसभा में अडानी ग्रुप और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ जानबूझकर ऐसे सवाल पूछ रही हैं, जो पीएम मोदी की छवि खराब कर सकते हैं. दुबे ने दावा किया था कि महुआ यह काम बिजनेसमैन हीरानंदानी से रिश्वत में कैश और गिफ्ट लेकर कर रही हैं, जो कि अडानी ग्रुप के प्रतिद्वंद्वी हैं. दुबे ने यह भी दावा किया था कि महुआ की संसदीय आईडी का पासवर्ड हीरानंदानी के पास है, जिसका उपयोग उन्होंने दुबई में इस ईमेल को खोलकर संसद में अडानी ग्रुप और पीएम मोदी के खिलाफ महुआ की तरफ से प्रश्न दाखिल करने में किया है.
दुबे ने इसे संसदीय गोपनीयता का उल्लंघन बताया था. दुबे ने इसके लिए महुआ के कथित एक्स बॉयफ्रेंड और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्रई की तरफ से दिए गए सबूत पेश किए थे. दुबे ने यह शिकायत लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला को दी थी, जिसे एथिक्स कमेटी को सौंप दिया गया था. हालांकि महुआ ने ये सारे आरोप खारिज किए थे और इसे अपने खिलाफ साजिश बताया था.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
महुआ मोइत्रा की सांसदी जाएगी, एथिक्स कमेटी में रिपोर्ट पर 'बंटे' सदस्य, 6 सांसद बोले रिपोर्ट मंजूर तो 4 ने किया खारिज