डीएनए हिंदी: पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोमवार को मंत्रिमंडल की एक बैठक में राज्य के मंत्री जावेद अहमद खान को जमकर फटकार लगाई. सीएम ने जावेद अहमद को सार्वजनिक तौर पर पार्टी के अन्य नेताओं व कार्यकर्ताओं के विरुद्ध मुंह नहीं खोलने की नसीहत दी.
दक्षिण कोलकाता में मंत्री जावेद अहमद खान के कस्बा विधानसभा क्षेत्र में हाल में पार्टी के भीतर झगड़े की घटनाएं सामने आई थीं, जिसमें कई घरों में तोड़फोड़ की गई थी. बैठक में मौजूद रहे सूत्र ने बताया, 'जावेद अहमद ने झगड़े के बाद पार्टी कार्यकर्ताओं के विरुद्ध बयान दिया था, जो ममता बनर्जी को पसंद नहीं आया.उन्होंने आपदा प्रबंधन मंत्री को डांटा और मुंह नहीं खोलने की नसीहत दी.
नोनाडांगा में हुआ था झगड़ा
दरअसल, कस्बा के नोनाडांगा लेक पल्ली में हाल में झगड़ा हुआ था. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ऐसे आरोप थे कि स्थानीय पार्षद सुशांत घोष के समर्थकों ने जावेद अहमद खान के लोगों पर हमला किया था, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव व्याप्त हो गया था.
ये भी पढ़ें- दिल्ली मेट्रो की ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी, यात्रियों को बीच रास्ते में उतारा
ममता का वीडियो हुआ था Viral
इससे पहले सीएम ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था. इस वीडियो में वह अपनी पार्टी के एक कार्यकर्ता से अपने चिर-परिचित गंभीर अंदाज में मजाक करती नजर आ रही हैं. इस वीडियो को सोशल मीडिया यूजर्स की काफी अटेंशन मिलीं. इस वीडियो में देखा जा सकता है कि मीटिंग के दौरान पार्टी का एक सदस्य कुछ कह रहा होता है. तभी ममता बनर्जी उसे रोकती हैं और कहती हैं, 'जिस तरह से आपका पेट बढ़ रहा है, आप किसी भी दिन गिर सकते हैं. क्या आप अस्वस्थ्य हैं?' इसके बाद पार्टी कार्यकर्ता बताता है कि ना उसे डायबिटीज है ना ही ब्लड प्रेशर, वह एकदम फिट है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
West Bengal: कैबिनेट की बैठक में CM ममता ने मंत्री को लगाई फटकार, दी ये नसीहत