डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश को आज अपना 6वां एक्सप्रेसवे यानी बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे (Bundelkhand Expressway) मिल जाएगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) जालौन जिले की उरई तहसील में आयोजित कार्यक्रम में बुंदेलखंड का लोकार्पण करेंगे. यह एक्सप्रेसवे प्रदेश के पिछड़े इलाकों में से एक बुंदेलखंड को आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Agra-Lucknow Expressway) से जोड़ेगा. 296 किलोमीटर लंबी इस सड़क को उत्तर प्रदेश सरकार ने सिर्फ़ 28 महीनों में पूरा कर लिया है. यूपी सरकार का कहना है कि अभी सात और एक्सप्रेसवे के निर्माण का काम चल रहा है. बुंदलेखंड एक्सप्रेसवे झांसी के डिफेंस कॉरिडोर (Jhansi Defence Corridor) को भी दिल्ली से जोड़ने के काम करेगा.

उत्तर प्रदेश के पिछड़े हिस्सों में शामिल बुंदेलखंड के लिए एक्सप्रेसवे बनाने की योजना उसी वक्त शुरू हो गई थी जब योगी आदित्यनाथ ने मुख्यमंत्री बनने के बाद इस क्षेत्र में अपना पहला दौरा किया था. योगी आदित्यनाथ ने वादा किया था कि बुंदेलखंड में भी एक एक्सप्रेसवे बनाया जाएगा. इसी योजना पर काम करते हुए उत्तर प्रदेश ने काफी तेजी से भूमि अधिग्रहण किया. यूपी सरकार का दावा है कि इस योजना में जमीन को लेकर विवाद हुए ही नहीं इसी वजह से योजना पर तेजी से काम हो सका और प्रोजेक्ट को समय से पहले ही पूरा कर लिया गया.

यह भी पढ़ें- Nagaland के लोग इंसान खाते हैं क्या? बीजेपी के मंत्री ने दिया ऐसा जवाब

जाने क्या है बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे की खासियत

समय से पहले तैयार हो गया बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
उत्तर प्रदेश एक्सप्रेसवेज औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) के नेतृत्व में इस प्रोजेक्ट का काम शुरू किया गया. यह एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड में आने वाले चित्रकूट जिले के भरतकूप से शुरू होता है और इटावा जिले के कुदरैल गांव में आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे से मिल जाता है. इसकी कुल लंबाई 296 किलोमीटर है. इस सड़क को बनाने में लगभग 15 हज़ार करोड़ रुपये खर्च हुए हैं और इसे बनाने में कुल 28 महीने का समय लगा है.

यह भी पढ़ें- इंटरनेट कैसे करता है काम, दुनियाभर के देशों को आपस में कैसे करता है कनेक्ट

बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे फिलहाल फोर लेन है लेकिन इसे छह लेन तक बढ़ाया जा सकता है. एक्सप्रेसवे के आसपास के गांवों के लोगों की सुविधा के लिए इसके एक तरफ 3.75 मीटर की सर्विस रोड भी बनाई गई है. इटावा से चित्रकूट के बीच यह एक्सप्रेसवे बागेन, केन, श्यामा, चंदावल, बिरमा, यमुना, बेतवा और सेंगर नदियों को पार करता है. इसपर कुल 4 रेलवे ओवर ब्रिज, 14 बड़े पुल, 266 छोटे पुल, 18 फ्लाईओवर, 6 टोल प्लाजा और 7 रैंप प्लाजा बनाए गए हैं.

यह एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के इटावा जिले से शुरू होकर औरैया, जालौन, हमीरपुर, महोबा और बांदा जिले से होते हुए चित्रकूट जिले तक जाता है. यूपी सरकार को उम्मीद है कि एक्सप्रेसवे से जुड़ने के बाद ये जिले विकास के रास्ते पर आगे बढ़ेंगे और उद्योगों को भी पनपने का रास्ता मिलेगा. चित्रकूट के भरतकूप के जुड़ने की वजह से यूपी सरकार का कहना है कि आर्थिक विकास के साथ-साथ यह सड़क लोगों को आध्यात्मिक और सांस्कृतिक विकास से भी जोड़ेगी.

यह भी पढ़ें- Kerala में होगा खुद का इंटरनेट, ये अधिकार देने वाला बना देश का पहला राज्य

उत्तर प्रदेश में बन चुके हैं ये 6 एक्सप्रेसवे

  1. यमुना एक्सप्रेसवे- 165 किलोमीटर
  2. नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे- 25 किलोमीटर
  3. आगरा-लखनऊ एक्सप्रेसवे- 302 किलोमीटर
  4. दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे- 96 किलोमीटर
  5. पूर्वांचल एक्सप्रेसवे- 341 किलोमीटर
  6. बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे- 296 किलोमीटर
  7. कुल लंबाई- 1,225 किलोमीटर

यह भी पढ़ें- Space Station कैसे काम करते हैं? जानिए धरती के बाहर कैसे बसी हुई है यह 'दुनिया' 

यूपी को मिलेंगे ये 7 एक्सप्रेसवे

  1. गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे- 91 किलोमीटर
  2. गंगा एक्सप्रेसवे- 594 किलोमीटर
  3. लखनऊ-कानपुर एक्सप्रेसवे- 63 किलोमीटर
  4. गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे- 380 किलोमीटर
  5. गोरखपुर-सिलीगुड़ी एक्सप्रेसवे-519 किलोमीटर
  6. दिल्ली-सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेसवे- 210 किलोमीटर
  7. गाजियाबाद-बलिया-मांझीघाट एक्सप्रेसवे- 117 किलोमीटर

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Url Title
bundelkhand expressway route map news image cost all you need to know
Short Title
Bundelkhand Expressway का उद्घाटन करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी, जानिए क्यों है खास
Article Type
Language
Hindi
Created by
Updated by
Published by
Page views
1
Embargo
Off
Image
Image
यूपी का 6वां है एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे
Caption

यूपी का 6वां है एक्सप्रेसवे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे

Date updated
Date published
Home Title

आज पीएम मोदी करेंगे बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे का उद्घाटन, जानिए इतनी खास क्यों है यह सड़क