डीएनए हिंदीः वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman) देश का आम बजट (Budget 2022) संसद में पेश करेंगी. इस बजट में उनके सामने कई चुनौतियां हैं. एक तरह जहां कोरोना महामारी के बीच देश के हेल्थ सेक्टर को मजबूत करने की चुनौती है तो वहीं अर्थव्यवस्था को भी पटरी पर लाने की चुनौती है. इंफ्रास्ट्रक्टर सेक्टर से लेकर आम आदमी तक हर कोई वित्त मंत्री से उम्मीदें लगाए बैठा है. आइये जानते हैं लोगों को क्या-क्या उम्मीदें हैं...
इनकम टैक्स में राहत की उम्मीद
नौकरीपेशा वर्ग की सबसे पहली डिमांड यही है कि बजट में ढाई लाख रुपये की बेसिक छूट का दायरा बढ़ाया जाए. लोगों को उम्मीद है कि अगर टैक्स स्लैब 5 लाख न कर सके तो कम से कम साढ़े तीन लाख कर दे, इससे कुछ तो राहत मिलेगी. अभी लोगों को 2.5 लाख तक की आय पर कोई टैक्स नहीं देना होता है. अगर आपकी आय 2.5 लाख से 5 लाख के बीच है तो आपको 5 फीसदी की दर से टैक्स देना होगा. हालांकि, सरकार इस टैक्स को माफ कर देती है.
यह भी पढ़ेंः Pre-Budget 2022 Highlights: बजट की खास बातें, यहां पढ़ें पूरी डिटेल
80C की लिमिट में बदलाव की उम्मीद!
वित्त मंत्री की तरफ से टैक्स की बेसिक लिमिट में इजाफा करने की उम्मीद है. ऐसे में 80C की लिमिट बढ़ने की उम्मीद बहुत कम है. यदि बेसिक लिमिट नहीं बढ़ाई तो 80C की लिमिट बढ़ाकर 2.5 लाख तक की जा सकती है. अभी इसमें 1.5 लाख रुपये तक के निवेश पर टैक्स छूट मिलती है.
यह भी पढ़ेंः संसद में आज पेश होगा आम Budget, जनता को इन क्षेत्रों में राहत की उम्मीद
वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) अलाउंस
कोरोना के कारण अधितकर लोग वर्क फ्रॉम होम (Work from Home) कर रहे हैं. ऐसे में नौकरीपेशा लोगों का खर्च बढ़ गया है. सरकार बजट में स्टैंडर्ड डिडक्शन को बढ़ाकर 80 हजार से एक लाख तक कर सकती है. स्टैंडर्ड डिडक्शन बढ़ाने के बाद अलग से वर्क फ्रॉम होम अलाउंस नहीं मिलेगा. अभी सैलरीड क्लास को 50 हजार रुपये का स्टैंडर्ड डिडक्शन मिलता है.
- Log in to post comments
Budget 2022 : टैक्स छूट से लेकर WFH अलाउंस तक, नौकरी वालों की कौन सी मांगें होंगी पूरी