डीएनए हिंदी: पंजाब सीमा पर तैनात बीएसएफ ने एकबार फिर से पाकिस्तानी साजिश को नाकाम कर दिया है. बीएसएफ ने शुक्रवार को अमृतसर सेक्टर में भारत-पाकिस्तान की सीमा पर धनो कलां गांव के पास एक ड्रोन को मार गिराया है.
बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास रात में गश्त कर रहे जवानों ने शुक्रवार तड़के एक आवाज सुनी. उन्होंने बताया कि जवानों ने वस्तु को निशाना बनाने के लिए पैरा बम से इलाके को रोशन किया और उस पर कई गोलियां चलाईं.
पढ़ें- IMD Alert: भीषण गर्मी से लोग परेशान! जानिए कब हो सकती है बारिश, इन जगहों पर dust storm की संभावना
उन्होंने बताया कि इसके बाद सुबह के समय एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया और अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास के खेतों में एक ड्रोन बरामद किया गया था. अधिकारी ने बताया कि यह ड्रोन पाकिस्तान की तरफ से आया था और इसे राम तीरथ इलाके पास मार गिराया गया.
पढ़ें- UP में धार्मिक स्थलों से हटाए गए 37000 से ज्यादा लाउडस्पीकर, 55000 की आवाज कंट्रोल
बाद में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने एक बयान में बताया कि सुबह के समय इलाके की गहन तलाशी ली गई और लगभग 6:15 बजे सैनिकों ने धनो कलां के पास एक काले रंग का "मेड इन चाइना" क्वाडकॉप्टर बरामद किया गया. उन्होंने बताया कि पाकिस्तान की तरफ से आया यह मॉडल-डीजेआई मैट्रिस - 300 का क्वाडकॉप्टर है.
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments