तेलंगाना में विपक्षी दल भारत राष्ट्र समिति (BRS) की नेता एवं विधायक जी लस्या नंदिता (Lasya Nanditha) की शुक्रवार को पाटनचेरू में एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई.
पुलिस के मुताबिक नंदिता जिस कार में यात्रा कर रही थीं वह शुक्रवार सुबह साढ़े पांच बजे आउटर रिंग रोड पर सड़क किनारे लगे मेटल बैरियर से टकरा गई.
रफ्तार तेज होने की वजह से उन्हें गंभीर चोटें आईं और मौके पर ही मौत हो गई. गाड़ी भी बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई है. इस हादसे में कार ड्राइवर भी बुरी तरह जख्मी है.
इसे भी पढ़ें- Farmers Protest: देशभर में किसान संगठन मनाएंगे ब्लैक डे, सरकार के सामने रखी ये मांग
सिकंदराबाद छावनी से विधायक नंदिता को एक अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. 36 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. BRS कार्यकर्ता अपनी विधायक की मौत से बेहद गमगीन हैं. सोशल मीडिया पर लोग उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं.
कौन थीं लस्या नंदिता?
लस्या नंदिता साल 1986 में हैदराबाद में पैदा हुई थीं. उन्होंने करीब एक दशक पहले अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत की थी. जी लस्या नंदिता दिवंगत BRS विधायक जी सयाना की बेटी हैं.
नंदिता कवाडीगुडा डिवीजन से ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में पूर्व पार्षद रह चुकी थीं. नंदिता बीते साल नवंबर में विधानसभा चुनाव में सिकंदराबाद छावनी विधानसभा क्षेत्र से चुनी गईं थीं.
नंदिता को सिकंदराबाद छावनी विधानसभा सीट से टिकट मिला था. उनके पिता सयाना विधानसभा से 5 बार के विधायक थे. उनके निधन के बाद पार्टी ने नंदिता को टिकट दिया.
नंदिता ने साल 2023 के तेलंगाना विधानसभा चुनाव में बीजेपी के गणेश एन को 17,169 वोटों से हराकर जीत हासिल की थी. वह तेलंगाना की राजनीति में तेजी से अपनी पैठ बना रही थीं.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
- Log in to post comments
BRS विधायक Lasya Nanditha की सड़क हादसे में मौत, 36 साल की उम्र में गंवाई जान