डीएनए हिंदीः ब्रिटेन के ब्रिटेन के पीएम बोरिस जॉनसन ( British PM Boris Johnson) दो दिवसीय यात्रा पर भारत पहुंचे हैं. गुरुवार को वह साबरमती आश्रम पहुंचे. उन्होंने गांधी आश्रम में चरखे पर हाथ आजमाए. बोरिस जॉनसन की कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात होगी. वह गुजरात से भारत दौरे की शुरुआत करने वाले पहले ब्रिटिश पीएम बन चुके हैं. बोरिस जॉनसन गुजरात में जेसीबी (बुलडोजर) की नई फैक्ट्री का भी उद्घाटन करेंगे.
Prime Minister of the United Kingdom Boris Johnson visits Sabarmati Ashram in Ahmedabad, Gujarat
— ANI (@ANI) April 21, 2022
Gujarat CM Bhupendra Patel also present with him pic.twitter.com/G4G3aj5RJr
ब्रिटेन की कंपनी है JCB
जेसीबी दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी निर्माण उपकरण बनाने वाली कंपनी है. इसे पूरा नाम जेसीबी एक्सावेटर्स लिमिटेड है. यह एक ब्रिटिश कंपनी है. इसका मुख्यालय रोसेस्टर स्टाफोर्डशायर शहर में है. इस कंपनी के संस्थापक और मालिक ब्रिटिश अरबपति जोसेफ सायरिल बम्फोर्ड थे. उन्ही के नाम पर कंपनी का नाम JCB रखा गया है. साल 2001 में उनकी मौत हो गई थी. रिपोर्ट के मुताबिक JCB कंपनी बैकेहो लोडर या बुलडोजर के अलावा 300 से अधिक तरह की मशीन, खुदाई में उपयोगी ट्रैक्टर और डीजल इंजन वगैरह बनाती है. इसके साथ ही कंपनी दुनिया के 150 से अधिक देशों में अपने प्रोडक्ट बेचती है. ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन गुजरात के हलोल में JCB समूह की 650 करोड़ रुपये का लागत वाली नई और छठी फैक्ट्री की शुरुआत करेंगे.
Delhi Metro की ब्लू लाइन में तकनीकी खराबी, ऑफिस जाने वालों को हो रही परेशानी
गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.
- Log in to post comments
गांधी आश्रम में ब्रिटिश पीएम Boris Johnson ने चलाया चरखा, गुजरात में बुलडोजर की नई फैक्ट्री की करेंगे शुरूआत